1.6 C
Munich
Monday, December 23, 2024

'पुष्पा-2' के चक्कर में गई मां की जान, अब बेटा मौत से लड़ रहा, वेंटिलेटर सपोर्ट पर 8 साल का मासूम

Must read



नई दिल्ली. ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में में मची भगदड़ में एक महिला रवेती की दर्दनाक मौत हो गई और उसका 8 साल का बच्चा श्री तेज गंभीर रूप से घायल हो गया. 4 दिसंबर से बच्चा अस्पताल में भर्ती है. लेकिन उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. खबर है कि बच्चे की हालत अभी भी गंभीर है और वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर है. इसी मामले में पिछले दिनों ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

हैदराबाद के KIMS कडल्स अस्पताल द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 8 साल का श्री तेज को गहन देखभाल में रखा गया है, क्योंकि उनकी न्यूरोलॉजिकल स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है.

मैकेनिकल वेंटिलेशन पर अल्लू अर्जुन का नन्हा फैन
डॉक्टरों के मुताबिक, वह ऑक्सीजन और दबाव के न्यूनतम समर्थन के साथ मैकेनिकल वेंटिलेशन पर है. इसके अलावा उसे वेंटिलेटर से हटाने के लिए ट्रेकियोस्टोमी ( एक प्रक्रिया जिसमें सांस लेने की सुविधा के लिए श्वास नली में शल्य चिकित्सा द्वारा एक पाइप डाला जाता है) पर विचार कर रहा है. अस्पताल के एक बयान में कहा गया, ‘बच्चे का बुखार कम हो रहा है और न्यूनतम इनोट्रोप्स पर, उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं.’

12 दिसंबर से फिर ऑक्सीजन सपोर्ट पर श्री तेज
अस्पताल के बयान में कहा गया है कि बच्चे को 4 दिसंबर को ऑक्सीजन की कमी और सांस लेने में दिक्कत के बाद 4 दिसंबर को अस्पताल में लाया गया था. 10 दिसंबर बच्चे को दिया गया ऑक्सीजन सपोर्ट भी हटा दिया गया था, लेकिन 12 दिसंबर को बच्चे को फिर ऑक्सीजन सपोर्ट देना पड़ा.

भगदड़ में ब्रेन डेड हो गया था 8 साल का मासूम
इस बीच, हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने अस्पताल का दौरा करने के बाद कहा कि भगदड़ के दौरान सांस लेने की कमी के कारण श्री तेज का ब्रेन डेड हो गया था और उसे ठीक होने में काफी समय लगेगा.

पीड़ित परिवार को 25 लाख की मदद करेंगे अल्लू अर्जुन
बता दें कि थिएटर में उस वक्त भगदड़ मच गई जब अल्लू अर्जुन फिल्म ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए जमा हुई भारी भीड़ में भगदड़ मच गई. हादसे के बाद अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार ने पीड़ित परिवार से माफी मांगी है. अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए के मुआवजे के साथ हर संभव मदद देने का ऐलान किया है.

Tags: Allu Arjun



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article