-2.6 C
Munich
Saturday, December 28, 2024

Albanian सिंगर ने शाहरुख के इस गाने का किया परफॉर्म, दुआ लीपा का मैशअप देख सुहाना खान ने दिया रिएक्शन

Must read


मुंबई. अल्बेनियन सिंगर दुआ लीपा का मुंबई में एक कॉन्सर्ट हुआ. यह एक चैरिटी और अवेयरनेस कॉन्सर्ट था. इस म्यूजिक कॉन्सर्ट से होने वाली कमाई को भूख और कुपोषण से निपटने के लिए खर्च किया जाएगा. इस म्यूजिक कॉन्सर्ट का उद्देश्य 2030 तक जीरो हंगर के टारगेट को पूरा करना है. दुआ 29 साल की सिंगर हैं और पूरी दुनिया में उनकी पॉपुलैरिटी है.  मुंबई के एमएमआरडीए बीकेसी में हुए इस म्यूजिक इवेंट में सुहाना खान समेत कई स्टारकिड्स भी शामिल हुए.

लीपा दुआ ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं. उनकी आवाज के दुनियाभर में करोडों दीवाने हैं. इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खुद सुहाना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इवेंट से  लीपा का एक वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि वह लीपा ने उनके पापा यानी सुपरस्टार शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बादशाह’ का सुपरहिट गाना ‘वो लड़की जो’ भी गाया.

सुहाना खान का इंस्टाग्राम पोस्ट.

दुआ लीपा ने शाहरुख खान के इस सुपरहिट गाने को अपने एक सुपरहिट गाने ‘लेविटेटिंग’ के साथ मैशअप किया है. सफ़ेद कपड़े पहने दुआ ने ‘वो लड़की जो’ को प्लग इन करके ‘लेविटेटिंग’ की लाइनों को गाया और उस पर थिरकीं, तो यह एक बेहतरीन क्रॉसओवर बन गया है. यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इतना कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article