22.1 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

इन 2 डायरेक्टर्स को अपना हीरो मानते हैं अक्षय कुमार, कभी डूबते करियर की पार लगाई थी नैया, बना दिया था कॉमेडी किंग

Must read


मुंबई. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपने करियर में अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. अक्षय कुमार इकलौते ऐसे स्टार हैं जो हर साल 4-5 फिल्में दर्शकों के लिए रिलीज करते हैं. अक्षय कुमार ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया. एक्शन से लेकर रोमांस, डांस और कॉमेडी हर तरह के किरदारों में खुद को साबित किया. अक्षय कुमार भी बॉलीवुड के 2 डायरेक्टर्स प्रियदर्शन और नीरज वोरा को अपना हीरो मानते हैं. 2000 के दशक में अक्षय कुमार के डूबते करियर की नैया इन दोनों डायरेक्टर्स ने ही पार लगाई थी.

इन 2 डायरेक्टर्स ने ही कभी अक्षय कुमार के करियर की डूबती नैया पार लगाई थी. अक्षय कुमार ने खुद इसका जिक्र अपने इंटरव्यू में किया है. इन 2 डायरेक्टर्स के नाम हैं ‘नीरज वोरा और प्रियदर्शन’. ये दोनों ही डायरेक्टर कॉमेडी के किंग हैं और कई सुपरहिट सदाबहार कॉमेडी फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. प्रियदर्शन कॉमेडी के बेताज बादशाह हैं. नीरज वोरा ने भी हेरा फेरी समेत गोलमान जैसी कई फिल्मों की कहानियां और डायरेक्शन के जरिए लोगों को गुदगुदाया है. अक्षय कुमार इन दोनों डायरेक्टर्स को अपना हीरो मानते हैं.

कभी अक्षय का बचाया था डूबता करियर
बीते दिनों अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था, कि 2000 के दशक में भी मेरा एक दौर आया था. जब मेरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही थीं. मैंने कई तरह की चीजें कीं और हाथ आजमाया. लेकिन फिर भी फिल्में सफल नहीं हो पा रही थीं. 2000 के दशक में मैं भी करियर के संकट से गुजर रहा था. इसी दौरान मेरी जिंदगी में 2 डायरेक्टर्स आए. नीरज वोरा और प्रियदर्शन ने मुझे कॉमेडी की दुनिया में एंट्री दिलाई और मेरे करियर की चाल बदल गई. कॉमेडी फिल्मों में काम करने के बाद मेरी फिल्में सुपरहिट होने लगीं.

इन्ही डायरेक्टर्स ने बनाया अक्षय कुमार को कॉमेडी किंग
अक्षय कुमार ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी. शुरुआत में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेने वाले अक्षय कुमार पर्दे पर दमदार एक्शन दिखाया करते थे. अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में दमदार स्टंट दिखाए और अपनी एक अलग पहचान हासिल की. लेकिन कुछ ही साल बाद उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं. इसके बाद अक्षय कुमार ने 2000 के दशक में ‘हेरा फेरी’ जैसी कॉमेडी फिल्म में अपनी किस्मत आजमाई और सुपरहिट हो गए. इसके बाद से ही अक्षय कुमार इन 2 डायरेक्टर्स को अपना हीरो मानने लगे.

FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 17:37 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article