-5.2 C
Munich
Saturday, January 11, 2025

लड़कियों संग भेदभाव पर अक्षरा सिंह का छलका दर्द, तंज कसते हुए कहा- 'महिलाएं जब काम करती हैं तो…'

Must read


नई दिल्ली: अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अब महिलाओं के साथ भेदभाव के मुद्दे पर अपने जज्बात बयां किए. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हमारे यहां जब कोई पुरुष नाम करता है, तो सभी उसकी सराहना करते हैं और वही काम अगर महिला करती है, तो लोग उसे हतोत्साहित करते हैं. कोई भी उसकी सराहना नहीं करता है.’

अक्षरा सिंह ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिये वास्तव में समाज में लड़के और लड़कियों के बीच होने वाले भेदभाव को लेकर व्यंग्य किया है. एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने प्रोजेक्ट के लिए कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हैं, जहां से वह आए दिन एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर कर रही हैं. हाल में ‘धड़कन’ एक्ट्रेस ने काले रंग की ड्रेस में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं.

(फोटो साभार: Instagram@singhakshara)

अक्षरा सिंह का शायराना अंदाज
एक्ट्रेस कश्मीर से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके कैप्शन में लिखा, ‘अजब कशिश है तेरे शहर में मुझे जानां, कोई भी रुत हो वो कश्मीर जैसा लगता है.’ एक्ट्रेस ने पोस्ट में फैंस से यह भी पूछा कि कश्मीरी गेटअप में मैं कैसी लग रही हूं? इससे पहले, उन्होंने आरामदायक आउटफिट में अपनी फ्रेश तस्वीरों के साथ शानदार कैप्शन भी दिया और लिखा, ‘ऊर्जा ही बढ़ती है, इसे साझा करें.’

गाने ‘तेवर’ से धमाल मचा रहीं अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस का ‘तेवर’ गाना जमकर धमाल मचा रहा है. ‘सत्यमेव जयते’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह फिल्म इंडस्ट्री को ‘सत्या’, ‘सरकार राज’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘धड़कन’, ‘तबादला’, ‘सत्य’, ‘प्रेम विवाह’, ‘साथिया’, ‘दिलेर’, ‘तबादला’, ‘सौगंध गंगा मैया के’ जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं. साथ ही, अक्षरा ‘बिग बॉस ओटीटी’ समेत ‘सर्विस वाली बहू’, ‘पोरस’, ‘काला टीका’ जैसे टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं.

Tags: Akshara singh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article