Last Updated:
मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी का अफेयर 80 के दशक में चर्चा में रहा. मिथुन की पत्नी योगिता बाली ने सुसाइड की कोशिश की, जिससे मिथुन को परिवार में लौटना पड़ा. श्रीदेवी ने बाद में बोनी कपूर से शादी की.
दोनों के अफेयर की खूब चर्चा हुई थी.
हाइलाइट्स
- मिथुन और श्रीदेवी का अफेयर 80 के दशक में चर्चा में रहा.
- योगिता बाली ने सुसाइड की कोशिश की, मिथुन को लौटना पड़ा.
- श्रीदेवी ने बाद में बोनी कपूर से शादी की.
बॉलीवुड में किस्से और कहानियों की कमी नहीं है. बड़े बड़े स्टार्स की जिंदगी में कुछ चीजें ऐसी घटीं जिसे लोग आजतक भूला नहीं पाए हैं. जैसे एक 80 के दशक में एक सुपरस्टार थे. जिनका तलाक हो चुका था. फिर दूसरी शादी रचाई लेकिन सुपरहिट हीरोइन के प्यार में पड़ गए. मगर बीवी ने ऐसा कदम उठाया कि सुपरस्टार को घर लौटना पड़ा. चलिए इस किस्से को रूबरू करवाते हैं.
ये कहानी है मिथुन चक्रवर्ती की. जिसे आजतक लोग भूला नहीं पाए हैं. बंगाली हो या बॉलीवुड सब तरफ उनकी धाक रही है. आज वह 74 साल के हो चुके हैं लेकिन अभी भी उनकी चमक बरकरार हैं और अब वह सफल एक्टर के साथ साथ सफल नेता भी बन चुके हैं. मगर एक वक्त था जब उनका नाम श्रीदेवी से जुड़ता था. दोनों के रिश्ते की तरह तरह की खबरें आती थीं. एक बार उस जमाने की एक्ट्रेस ने दोनों के रिश्ते को लेकर रिएक्ट किया था.
मिथुन चक्रवर्ती से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं श्रीदेवी
दरअसल गुनाह और साधना जैसी फिल्मों में हीरोइन के रूप में काम कर चुकीं सुजाता ने श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती के रिश्ते को लेकर हालिया समय में रिएक्ट किया था. उन्होंने ‘हिंदी रश’ को दिए इंटरव्यू में दोनों को लेकर कहा था कि मिथुन चक्रवर्ती से जब श्रीदेवी का रिश्ता टूटा तो वह भी टूट गई थीं.
एक्ट्रेस ने बताई थी मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की शादी की बात
सुजाता मेहता ने कहा था, ‘कह सकते हैं कि ब्रेकअप ने श्रीदेवी को तोड़ दिया था. वह दोनों प्यार में बिल्कुल दीवाने हो चुके थे. मुजे लगता है कि दोनों ने शादी भी की थी. शायद है न? शादी भी हुई थी. ऐसा बोलते तो हैं.’
मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी का अफेयर
दरअसल श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती को लेकर कहा जाता है कि दोनों का तगड़ा अफेयर था और दोनों ने चुपके से शादी भी की थी लेकिन इस बात को कभी कुबूल नहीं किया. 1984 में दोनों ने पहली बार जाग उठा इंसान में स्क्रीन शेयर की. इसी के बाद कहा जाने लगा कि श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती अफेयर चल रहा है. कहा जाता है कि श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती की 3 साल गुपचुप शादी चली लेकिन साल 1988 में दोनों अलग हो गए.
मिथुन चक्रवर्ती की दूसरी शादी
हुआ ये था कि मिथुन चक्रवर्ती उस वक्त एक्ट्रेस योगिता बाली संग घर बसा चुके थे. दोनों ने साल 1979 में ही शादी कर ली थी. जब श्रीदेवी और मिथुन के रिश्ते की बात बीवी योगिता बाली को पता चली तो उन्होंने परिवार को बचाने की हर कोशिश की. योगिता बाली भी अपने उजड़ते घर को देख एकदम टूट गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स और तमाम गॉसिप्स ये दावा करते हैं कि योगिता ने तो सुसाइड तक का कदम उठा लिया था और ये देखते हुए मिथुन चक्रवर्ती को वापस परिवार बच्चों के पास लौटना पड़ा. वहीं श्रीदेवी ने आगे चलकर श्रीदेवी ने बोनी कपूर के साथ घर बसा लिया.
मिथुन चक्रवर्ती की पहली शादी
मिथुन चक्रवर्ती की एक्ट्रेस योगिता बाली के साथ दूसरी शादी थी. इससे पहले उनका एक्ट्रेस हेलेना संग तलाक हो चुका था. मिथुन चक्रवर्ती ने 1979 में हेलेना ल्यूक से ब्याह रचाया था. लेकिन शादी के चार महीने बाद ही दोनों अलग हो गए और तलाक के लिए अर्जी डाल दी.