1.6 C
Munich
Wednesday, January 22, 2025

लेपर्ड का नाम उर्फी सुन खुशी से झूम उठी यह अभिनेत्री, बहन के साथ जवाई में सफारी का उठाया लुफ्त

Must read


Last Updated:

Actress Urfi Javed Leopard Safar: एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद को कौन नहीं जानता है. वे अपनी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए काफी मशहूर हैं. इन दिनों राजस्थान के जवाई लेपर्ड सफारी का मजा ले रही हैं. उर्फी अपनी बहन और दोस्त के साथ यहां पहुंची…और पढ़ें

X

अपनी बहन और मित्र के साथ जवाई लेपर्ड सफारी का लुफ्त उठाती उर्फी जावेद

पाली. देश ही नहीं दुनियाभर में अपनी पहचान रखने वाले जवाई लेपर्ड सफारी का आनंद लेने के लिए एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद पहुंची. जी हां यह वही उर्फी जावेद है, जो अपने ड्रेसिंग को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. मगर इन दिनों उर्फी अपनी बहन और एक दोस्त के साथ जवाई लेपर्ड एरिया पहुंची है. इस दौरान उन्होंने लेपर्ड सफारी का आनंद लिया. जानकारी के अनुसार उर्फी बेड़ा के पास स्थित होटल चित्तागढ़ में रुकी हुई है. यहां उन्होंने राजस्थानी दाल-बाटी और चूरमा व्यंजन का भी लुत्फ उठाया. साथ ही पहाड़ियों के बीच फैमिली मेम्बर्स के साथ चाय भी पी.

लेपर्ड का नाम उर्फी सुन खुश हुई उर्फी जावेद

उर्फ़ी जावेद ट्रिप का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें उर्फी काफी खुश नजर आई. उर्फी जावेद जीप के ड्राइवर से कह रही है कि उन्होंने उसके नाम से एक लेपर्ड का नाम उर्फी रखा है ना. इस पर ड्राइवर हां बोलता है और कहता है वो अभी सिर्फ डेढ़ साल की है. इस पर उर्फी खुश होकर कहती है कि हमें उस लेपर्ड को ढूंढना है.सफारी के दौरान उर्फी काफी खुश नजर आ रही थी.

उर्फी ने अपने कैमरे में मूमेंट्स को किया कैद

उर्फी जावेद अपनी बहन डोली जावेद व फैशन डिजाइनर श्वेता के साथ 16 जनवरी को जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरी. वहां से कार से बाली उपखंड के बेड़ा के पास स्थित होटल चित्तागढ़ पहुंची. इस दौरान उन्होंने जीप सफारी की और लेपर्ड की का आनंद भी लिया. साथ ही जवाई बांध के किनारे धूप सेंक रहे मरगमच्छ को भी अपने मोबाइल कैमरे में कैप्चर किया. उन्होंने यहां फोटोज क्लिक करने के साथ रील्स भी बनाई. कुल मिलाकर उर्फी ने एक-एक मूमेंट को अपने कैमरे में कैद किया.

राजस्थानी कल्चर का लिया आनंद

जब भी राजस्थान में कोई पर्यटक या सेलिब्रिटी आते हैं तो, राजस्थानी कल्चर से उनका स्वागत किया जाता है. होटल में उर्फी के लिए कल्चर प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया और रात को अलाव जलाकर डांस भी किया. उन्होंने राजस्थानी व्यंजनों का भी स्वाद चखा. खासकर दाल-बाटी, चूरमा खूब पसंद आया. पिछले तीन दिनों से अलग-अलग तरह के राजस्थानी व्यंजन उन्हें परोसे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि संडे को वह वापस उदयपुर से फ्लाइट पकड़कर मुम्बई जाएंगी. उर्फी चितागढ़ रिसोर्ट एंड स्पा में उर्फी जावेद रुकी हुई है. रिसोर्ट में एक नाइट का रेंट 21 हजार 837 रुपए से शुरू होकर 91 हजार 557 तक है. यहां स्पा, रेस्टोरेंट, बार, स्वीमिंग पूल, जिम की सुविधा भी उपलब्ध है. साथ ही कल्चर नाइट का भी आयोजन स्पेशल गेस्ट के लिए किया जाता है.

अपनी ड्रेसिंग को लेकर चर्चा में रहती है उर्फी

उर्फी जावेद हमेशा ड्रेसिंग को लेकर चर्चाओं में रहा करती है. आपको बता दें कि उर्फी जावेद ने ‘मोस्ट सर्च्ड एशियन्स ऑफ गूगल 2022’ में अपनी जगह बनाई थी. इस लिस्ट में वो 57वें नंबर पर रही थी. वे हमेशा से ही अपने फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रही हैं. ‘बिग बॉस’ के अलावा उर्फी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘मेरी दुर्गा’ जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. आज भी उर्फी जब जवाई में है तो हर कोई उनके साथ फोटोज भी खिंचवा रहे है.

homeentertainment

लेपर्ड का नाम उर्फी सुन खुशी से झूम उठी यह अभिनेत्री, सफारी का उठाया लुफ्त



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article