6.6 C
Munich
Wednesday, October 30, 2024

'ये तो ऐश्वर्या करती हैं', अभिषेक बच्चन अजीब आदत के चलते नहीं कर पाते ये काम, निम्रत की नजर में लकी हैं स्टार

Must read


नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन काफी समय से अपनी तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. इंडस्ट्री में उनकी जोड़ी की मिसाल दी जाती है. वह इंडस्ट्री में फैंस के फेमस कपल में से एक भी हैं. हाल ही में, उनकी शादी को लेकर कई अटकलें लगाई गई थीं कि दोनों अलग होने वाले हैं, लेकिन इनकी तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया था.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या उनकी कितनी देखभाल करती हैं. साल 2022 के एक इंटरव्यू में, वह अपनी ‘दसवी’ को-स्टार निम्रत कौर के साथ सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. निम्रत ने अभिषेक को ऐश्वर्या जैसी पत्नी मिलने पर भाग्यशाली भी कहा.

मालदीव पहुंची कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान, समंदर किनारे की घुड़सवारी, फोटो शेयर कर बढ़ाया इंटरनेट का पारा

अभिषेक बच्चन ने किया खुलासा
इस इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया, “मैं इस मामले में बहुत शर्मीला हूं. मेरी कुछ आदतें हैं. अगर मैं आउटडोर शूट पर हूं, तो मेरी पत्नी शाम को मुझे कॉल करेंगी, एक नॉर्मल पति-पत्नी की तरह. वह पूछेगी, ‘क्या तुमने खाना खाया?’ मैं कहूंगा नहीं. वह कहेगी, ‘ठीक है, क्या खाना चाहते हो?’ मैं उसे बता दूंगा. फिर वह… मैं रूम सर्विस को कॉल नहीं कर सकता. ऐश्वर्या को कॉल करना पड़ता है, नहीं तो वह जानती है कि मैं खाना नहीं खाऊंगा.’

अभिषेक को लकी मानती हैं निम्रत कौर
इसी इंटरव्यू में जब निम्रत कौर से पूछा गया कि इस पर वह क्या कहना चाहेंगी, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘कितना प्यारा… कितने भाग्यशाली लोग. सोच सकते हो? अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को काफी समय हो गया है. अभिषेक और ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की और कुछ साल बाद अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया.

बता दें आप देखेंगे कि पुराने वीडियो में अक्सर अभिषेक ऐश्वर्या की तारीफ करते नजर आते हैं. बॉलीवुड हंगामा के साथ एक बातचीत में भी अभिषेक ने उन्हें अद्भुत इमोशनल बताया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम स्वीकार करें कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा ऊपर हैं. वह हर चीज का ध्यान रखती हैं और इसमें मेरी पत्नी का तो कहना ही क्या.

Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai bachchan, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article