10.4 C
Munich
Sunday, October 6, 2024

जितेंद्र-शशि कपूर-जीनत अमान संग आ चुके नजर, 2500 फिल्मों में किया काम, 57 साल का करियर फिर भी नहीं मिली पहचान

Must read


नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री में आमिर लकड़वाला बीते 57 साल से एक्टिंग की दुनिया में हैं. लेकिन अपने अब तक के करियर में उन्हें अब तक वो पहचान नहीं मिली जिसके वह हकदार हैं. आमिर ने महबूब स्टूडियो भी काम किया उस दौरान जब फिल्म ‘गाइड’ बन रही थी. अपने करियर में उन्होंने दिलीप कुमार से लेकर दीपिका पादुकोण तक के साथ स्क्रीन शेयर किया है.

फिल्मी दुनिया में कितने ही ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में सालों तक काम किया है. कुछ एक्टर्स तो ऐसे भी हैं जो सालों से अपनी बड़ी पहचान बनाने के लिए इंडस्ट्री में अब तक एक्टिव हैं. जितेंद्र संग करियर की शुरुआत करने वाले आमिर भी उन्हीं में से एक रहे. अब तक ढाई हजार फिल्मों में बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम कर चुके हैं. लेकिन उन्हें अब तक वो मुकाम नहीं मिला जिसके वह हकदार हैं.

शादीशुदा स्टार से 3 बार लगा बैठी दिल, 1 क्रिकेट कप्तान भी थे एक्ट्रेस पर फिदा, फिर भी 49 साल में सिंगल हैं हसीना

जितेंद्र की फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
करियर की शुरुआत से लेकर अब तक आमिर ने कई फिल्मों में काम किया है. बीते साल उन्होंने एनबीटी को दिए एक इंटरव्यू में अपने काम को लेकर बात की थी. उस दौरान उन्होंने बताया था कि उन्होंने काफी काम किया है, लेकिन वो पहचान नहीं मिला, जिसका इंतजार रहा. उन्होंने बताया कि साल 1966 में बतौर जूनियर आर्टिस्ट उन्होंने काम करना शुरू किया था. साल 1967 में उन्होंने वी शांताराम की फिल्म ‘बूंद जो बन गए मोती’ से शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने एक यंग लड़के की भूमिका निभाई. फिल्म में लीड हीरो जितेंद्र थे.

56 साल काम करके भी नहीं मिला पहचान
आमिर ने करियर की शुरुआत ही जितेंद्र की फिल्म से की थी. इसके बाद दिलीप कुमार दिग्गज स्टार्स के साथ भी उन्होंने काम किया. दिलीप कुमार की फिल्म ‘कर्मा’ में ‘दिल दिया है जान भी देंगे…’ गाने में भी वह नजर आए थे. वहीं सलमान खान संग वह फिल्म ‘जुड़वा’ में भी उन्होंने अपने किरदार से लोगों का दिल जीता. इतना ही नहीं रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी नजर आए थे. इस फिल्म में रणवीर सिंह नजर आए थे. आमिर तकरीबन तीन पीढ़ी के कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं. 56 साल से वह हिंदी सिनेमा में बतौर जूनियर आर्टिस्ट ही काम करते रहे.

बता दें कि अपने अब तक के करियर में उन्होंने ‘झनक झनक पायल बाजे’, ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, दिलीप कुमार की ‘बैराग’, ‘कर्मा’, राज कपूर की ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘राम तेरी गंगा मैली’ जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाए हैं. तकरीबन 6 दशक लंबे करियर में उन्होंने इंडस्ट्री के हर एक्टर के साथ काम किया है.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Shashi Kapoor



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article