5.9 C
Munich
Sunday, September 29, 2024

किरण राव की 'लापता लेडीज' के ऑस्कर पहुंचने के बाद आमिर खान का आया रिएक्शन- 'उम्मीद है कि…'

Must read


नई दिल्ली: किरण राव की ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 में भारत की ऑफिशियल एंट्री है. इससे आमिर खान खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं. सुपरस्टार ने सोमवार 23 अगस्त की शाम फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया और दर्शकों के प्यार के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि किरण के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर अवॉर्ड जीतेगी.

न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान ने कहा, ‘हम सभी इस खबर से बहुत खुश हैं. मुझे किरण और उनकी पूरी टीम पर बहुत गर्व है. मैं फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की चयन समिति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने ऑस्कर में भारत को रीप्रेजेंट करने के लिए हमारी फिल्म को चुना. ‘लापता लेडीज’ को दिए प्यार और सपोर्ट के लिए हमारे दर्शकों, हमारे मीडिया और पूरी फिल्म बिरादरी को मेरा हार्दिक आभार. जियो और नेटफ्लिक्स दोनों को धन्यवाद. मैं बहुत खुश हूं कि हमारी मेहनत सफल हुई. आप सभी को धन्यवाद. उम्मीद है कि ‘लापता लेडीज’ अकेडमी के मेंबर्स का दिल जीतने में सक्षम होगी.’

‘लापता लेडीज’ पर किरण राव का बयान
किरण राव ने भी एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैं बेहद सम्मानित और खुशी महसूस कर रही हूं कि हमारी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को अकेडमी अवॉर्ड में भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुना गया है. यह सम्मान मेरी पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है, जिनके सपोर्ट और जुनून ने इस कहानी को जीवंत बनाया. सिनेमा हमेशा दिलों को जोड़ने, सीमाओं को पार करने और बातचीत को आगे बढ़ाने का एक पॉवरफुल मीडियम रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म भारत की तरह दुनियाभर के दर्शकों को पसंद आएगी.’

2 दुल्हनों की कहानी है ‘लापता लेडीज’
फिल्म ‘लापता लेडीज’ में 2001 के भारत के गांवों की झलक दिखाई गई है, जिसकी कहानी दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है. उनकी ट्रेन जर्नी के वक्त अदला-बदली हो जाती है. उतार-चढ़ाव से भरी जर्नी तब शुरू होती है, जब उनके पति असली दुल्हन की तलाश शुरू करते हैं. बता दें कि ‘लापता लेडीज’ से पहले किरण राव ने ‘धोबी घाट’ निर्देशित की थी. ‘लापता लेडीज’ आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है.

Tags: Aamir khan, Kiran Rao



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article