17.6 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

2000 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म, पाकिस्तान में थी बैन, मंत्री साहिबा को आज होता है अफसोस

Must read


Last Updated:

2008 से 2019 के बीच भारतीय फिल्मों पाकिस्तानी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुईं और जिन्होंने जबरदस्त कारोबार भी किया. लेकिन उसी दौरान इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया था.

इस फिल्म ने भारत में ही नहीं विदेशों में भी खूब कमाई की थी.

नई दिल्ली. कहते हैं कभी-कभी कोई फैसले बिना सोचे-समझे लेने की वजह से गलत साबित हो जाते हैं. अक्सर कहा जाता है आंखों देखी चीजों पर ही रिएक्ट करना चाहिए. लेकिन हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान सालों पहले ऐसी गलती कर बैठा था, जिसका पछतावा उसे आज भी होता है. जिस तरह से पाकिस्तानी ड्रामों को भारत में लोग देखना पसंद करते हैं. ठीक वैसे ही भारतीय फिल्मों का भी क्रेज पाकिस्तानियों को रहा है. हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद चीजे बदली हैं. लेकिन क्या आप जाने हैं भारत की 2000 करोड़ी फिल्म को पाकिस्तान ने बैन कर दिया था वो भी देखे बिना, लेकिन अब मलाल होता है.

पाकिस्तान में कभी भारतीय फिल्मों की धूम मची रहती थी. साल 2008 से 2019 के बीच ‘दंगल’ से लेकर ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों ने वहां के सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. लेकिन जब से फिल्मों पर बैन लगा है, पाकिस्तान के सिनेमा हॉल वीरान हो गए.

आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म

23 दिसंबर 2016 को 70 करोड़ की लागत से भारत में एक फिल्म तैयार हुई. फिल्म का नाम ‘दंगल’. आमिर खान की इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में ही बल्कि चीन में भी कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना डाले थे. वह चीन की 20 हाईएस्ट ग्रॉसिंग विदेशी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थी. फिल्म ने टोटल 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. लेकिन पाकिस्तान ने फिल्म को देखे बिना ही बैन कर दिया था.

Aamir khan Dangal
नीतेश तिवारी की ‘दंगल’ साल 2016 में आई थी, जिसमें आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभाई है, जो अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती में विश्वस्तरीय चैंपियन बनाने का सपना देखता है. 

मंत्री बनते ही पहली मीटिंग में लिया था बैन का फैसला

ये फैसला उस वक्त की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PMLN) की वरिष्ठ मंत्री मरियम ऑरंगजेब ने लिया था, जो उस वक्त सूचना मंत्री थीं. एक पॉडकास्ट में उन्होंने ये जिक्र किया. मरियम ऑरंगजेब ने कहा, ‘अगर मुझे किसी बात का अफसोस है तो वह यह कि जब मैं फेडरल सूचना मंत्री थी तो पाकिस्तान में ‘दंगल’ की स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया गया था. सेंसर बोर्ड के प्रतिनिधियों और सूचना मंत्रालय के लोगों के साथ मेरी पहली मीटिंग थी. उन्होंने कुछ कारण बताते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने की सिफारिश की थी.’

अब होता है अफसोस

मरियम औरंगजेब ने कहा कि उन्होंने ‘दंगल’ पर बैन को मंजूरी दी, हालांकि उन्होंने फिल्म नहीं देखी थी. लेकिन फिर जब उन्होंने खुद करीब डेढ़ साल बाद, फिल्म देखी तो एहसास हुआ कि बैन को मंजूरी देने का फैसला गलत था. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म थी जो हमारी लड़कियों के लिए प्रेरणादायक थी.

आमिर खान ने बताई थी ये वह

आमिर ने हाल ही ‘आप की अदालत’ में बताया था कि उन्होंने ‘दंगल’ पाकिस्तान में इसलिए रिलीज नहीं की क्योंकि वह फिल्म से राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगा और राष्ट्रगान हटवा रहा था. लेकिन आमिर इसके लिए बिलकुल भी राजी नहीं थे.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

2000 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म, पाकिस्तान में थी बैन, आज होता है अफसोस



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article