Last Updated:
एक सुपरहिट एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने एक सुपरस्टार के साथ 22 बार काम किया. वह उनकी मां, प्रेमिका और पत्नी के रोल में दिख चुकी हैं. चलिए बताते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में.
हर एक्टर के साथ हिट थी एक्ट्रेस की जोड़ी
हाइलाइट्स
- ये कोई और नहीं बल्कि श्रीदेवी और रजनीकांत हैं
- दोनों ने करीब 22 फिल्मों में साथ में काम किया
- एक बार तो वह रजनीकांत की मां के रोल में भी दिखीं
इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस ऐसी हुईं, जिनका स्टारडम इतना था कि उनके गुजरने के बाद भी लोग उन्हें भूला नहीं पाए हैं. चमक-धमक अंदाज में हमेशा नजर आती थीं. उनकी खूबसूरती तो किसी परी से कम नहीं थीं. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ की हर लैंग्वेज में भी उन्होंने दबाकर काम की और देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हीरोइन बन गई थीं. एक वक्त तो ऐसा भी आया कि उन्हें उनके हीरो से भी ज्यादा सैलरी मिल रही थी. इस हीरोइन का एक किस्सा ये भी है कि वह एक हीरो की मां और पत्नी व प्रेमिका का रोल निभा चुकी हैं.
‘IMDb’ के मुताबिक, श्रीदेवी और रजनीकांत ने 22 फिल्मों में साथ में काम किया. इनमें 4 भाषाओं की फिल्में शामिल हैं जैसे- हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़. हालांकि 16 फिल्मों में वह रजनीकांत के अपोजिट रही हैं. इनमें से 14 तमिल फिल्में, 4 हिंदी और 1 तेलुगू व कन्नड़ फिल्म शामिल है.


बोनी कपूर बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर हैं.
आईएमडीबी के मुताबिक, 1977 में श्रीदेवी और रजनीकांत ने तीन फिल्मों में साथ में काम किया. तीनों ही फिल्मों में दोनों ने अलग अलग रोल प्ले किये. साल 1978 में सिर्फ एक कन्नड़ फिल्म में रजनीकांत के साथ श्रीदेवी ने काम किया जिसमें वह प्रिया के रोल में थीं.
सबसे दिलचस्प किस्सा ये है कि श्रीदेवी ने 13 साल की उम्र में अपनी डेब्यू फिल्म Moondru Mudichu में रजनीकांत की मां का रोल प्ले किया था. फिल्म में श्रीदेवी ने 25 साल की एक ऐसी औरत का रोल प्ले किया था जो एक बूढ़े से शादी कर लेती है और इस तरह वह रजनीकांत के केरेक्टर की सौतेली मां बन जाती है. फिल्म में कमल हासन भी थे.
प्रेमिका के रोल में
वैसे तो कई फिल्मों में रजनीकांत के अपोजिट श्रीदेवी ने काम किया लेकिन हिंदी फिल्म चालबाज काफी चर्चित फिल्म थी जिसमें श्रीदेवी डबल रोल में नजर आईं अंजू और मंजू. इस फिल्म में सीधी सादी डरपोक अंजू और बलराम (रजनीकांत) मिल बैठते हैं. दोनों की केमिस्ट्री आगे बढ़ती है.
एक पुरानी फिल्म के बारे में बताते हैं. Pokkiri Raja (1982) जिसमें रजनीकांत रमेश उर्फ राजा के रोल में नजर आते हैं तो श्रीदेवी ने रमेश की पत्नी का किरदार निभाया था.
रजनीकांत और श्रीदेवी का बॉन्ड
असल जिंदगी में भी रजनीकांत और श्रीदेवी का रिश्ता काफी गहरा था. दोनों एक दूसरे की बहुत इज्जत करते थे. एक बार तो वह उन्हें प्रपोज भी करने वाले थे लेकिन दोनों की किस्मत अलग अलग मोड़ पर ले आई. वहीं साल 1996 में शादीशुदा बोनी कपूर संग चांदनी ने घर बसा लिया और दो बेटियों को जन्म दिया.


न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें