बीजेपी राज्य की 81 विधानसभा सीट में से 68 पर चुनाव लड़ रही है और बाकी सीट अपने सहयोगियों के लिए छोड़ दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिन में गढ़वा में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ‘परिवारवाद’ की राजनीति में विश्वास करते हैं।
यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्रीनेत ने कहा, ‘‘झारखंड में बीजेपी ने 68 में से 33 टिकट उन लोगों को दिए हैं जो राजनीतिक परिवारों से आते हैं। उदाहरण के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की पुत्रवधू और चंपई सोरेन के बेटे को टिकट दिया गया। इसलिए बीजेपी को ‘परिवारवाद’ के बारे में कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं है।’’