बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बिजनौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार एक यात्री ने तेल की बोतल हाथ में लेकर अपने आप को दिव्यांग डिब्बे में बंद कर लिया. इसके बाद जमकर हंगामा करने लगा. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फिर युवक को समझा बुझाकर ट्रेन से उतारने की कोशिश में जुटी रही. करीब 3 घंटे बाद पुलिस ने उसे बाहर निकाल लिया.
दरअसल ,मामला बिजनौर शहर कोतवाली के रेलवे स्टेशन का है. यहां करीब 10:15 बजे गजरौला से नजीबाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन के दिव्यांग डिब्बे में एक व्यक्ति ने खुद को बंद कर लिया. फिर उसने तेल की बोतल हाथ में लेकर जमकर हंगामा किया और अपने आप को आत्मदाह करने की चेतावनी देने लगा.
स्टेशन में हो गया हंगामा
युवक का शोर सुनकर स्टेशन पर मौजूद आसपास के काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी, एसडीएम सदर अवनीश कुमार, सीओ सिटी संग्राम सिंह, शहर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. करीब 3 घंटे बाद प्रशासन ने इस व्यक्ति को नीचे उतार लिया. करीब 3 घंटे रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन खड़ी रही. इस दौरान सभी यात्री परेशान रहे. फिर 3 घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. ट्रेन पर अपने आप को बंद करने वाला व्यक्ति का नाम भारत भूषण है, जो चांदपुर क्षेत्र के पीपलसाना का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: भाई तुम रखो, नहीं तुम संभालो, जिम्मेदारी नहीं बोझ लगने लगी 88 साल की मां, बेटों ने किया कुछ ऐसा, दंग रह गई पुलिस
उसका कहना है कि ससुराल वालों की जमीन लगभग 3 जगह बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के आदमपुर इलाके में है. यहां कॉलोनाइजर और माफियाओं ने उसके साथ और ससुर की जमीन पर कब्जा कर लिया है. वह पिछले 3 से 4 साल से परेशान है. कई बार अधिकारियों के चक्कर काट चुका है, लेकिन कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं था. इसके चलते उसने आज यह कदम उठाया है. अब अधिकारियों ने उसे जमीन छुड़ाए जाने का आश्वासन दिया है. वहीं एसडीएम सदर अवनीश कुमार का कहना है कि ट्रेन में चढ़े व्यक्ति को करीब 3 घंटे बाद आश्वासन देकर उतार लिया गया है. उसका कहना है कि उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया है. इस पूरे मामले की जांच की जाएगी अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Bijnor news, Indian railway, UP news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 18:06 IST