-0.4 C
Munich
Saturday, November 30, 2024

1857 की क्रांति में अंग्रेजों से भिड़े थे बिहार के इस तेज गेंदबाज के पूर्वज, IPL नीलामी में लगी 8 करोड़ की बोली

Must read



रोहतास:- बिहार के लाल आकाशदीप ने ऐसा धमाल मचाया कि पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. बिहार के रोहतास जिले के छोटे से गांव बड्डी से ताल्लुक रखने वाले इस क्रिकेटर ने रातोंरात अपनी किस्मत बदल दी. पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा रहे आकाशदीप को इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा. महज एक साल पहले तक 20 लाख की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को 40 गुना ज्यादा रकम मिली. पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुई तीखी बोली में लखनऊ ने बाजी मारी और आकाश को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

क्रिकेट में संघर्ष और सफलता
आकाशदीप ने इसी साल फरवरी में रांची में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और अब तक 5 मैचों में 10 विकेट चटका चुके हैं. हालांकि, आईपीएल का सफर उनके लिए आसान नहीं रहा. पिछले सीजन में 8 मैचों में सिर्फ 7 विकेट लेने के बावजूद लखनऊ ने उनके टैलेंट पर भरोसा जताया और करोड़ों में खरीदा.

बिहार से लेकर आईपीएल तक का सफर
उनके गांव बड्डी में जश्न का माहौल है. उनकी मां बताती हैं कि आकाश बचपन से ही क्रिकेट के प्रति जुनूनी था. स्कूल से भागकर क्रिकेट खेलने जाना उसकी आदत थी. वह कहती हैं कि हमने कभी नहीं सोचा था कि आकाश इतना बड़ा नाम करेगा. यह भगवान की देन और आकाश की मेहनत का नतीजा है. नीलामी के दौरान उनकी मां मोबाइल पर लगातार अपडेट ले रही थीं.

उनकी भतीजी आर्या कुमारी ने लोकल 18 को बताया कि चाचा की इस सफलता पर हमें गर्व है. हमें शुरू से ही विश्वास था कि वह बेहतर करेंगे. आर्या चाहती हैं कि आकाश आगे और बड़े स्टार बनें और लखनऊ टीम के लिए मैच जीतने में अहम भूमिका निभाए. उन्होंने कहा कि चाचा बहुत अनुशासनप्रिय हैं और परिवार उनकी प्राथमिकता है. वह हमारे लिए प्रेरणा हैं.

ये भी पढ़ें:- कमरे में बैठा था सांपों का राजा, दरवाजा खुलते ही सुरक्षा में तैनात, घर छोड़कर भागा पूरा परिवार

गांव वालों की खुशी
उनके गांव के रहने वाले छैबर सिंह ने कहा कि हमारे गांव का लाल आज देशभर में नाम कमा रहा है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. एक अन्य ग्रामीण, रघुनाथ सिंह ने बताया कि आकाश 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले क्रांतिवीर निशान सिंह के वंशज हैं. आकाश के पिता शिक्षक थे, जिनकी असमय मृत्यु के बाद उनकी मां ने पूरे परिवार का ख्याल रखा और आकाश को आगे बढ़ाया. आज, आकाशदीप न केवल अपने गांव, बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए मिसाल बन गए हैं. उनकी सफलता यह साबित करती है कि मेहनत और लगन से हर सपना साकार हो सकता है.

Tags: Cricket news, IPL, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article