2 C
Munich
Wednesday, December 4, 2024

ऑस्ट्रेलिया पर दोहरी मार, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज हुआ बाहर

Must read



नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मुकाबले से पहले जोरदार झटका लगा है. पर्थ टेस्ट में हार के बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. साइड स्ट्रेन के कारण वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. 33 साल के हेजलवुड एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को शुरुआती XI में शामिल किया जाएगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जोस हेजलवुड के दूसरे टेस्ट से बाहर होने पर बयान जारी किया है. घरेलू टीम ने अनकैप्ड जोड़ी सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को टीम में शामिल किया है. “जोश हेजलवुड साइड इंजरी के कारण डे-नाइट टेस्ट से बाहर हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने अनकैप्ड पेस जोड़ी को टीम में शामिल किया है. जोश हेजलवुड को साइड स्ट्रेन के कारण एडिलेड में दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है, और दो अनकैप्ड गेंदबाजों को कवर के रूप में बुलाया गया है सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट दोनों को भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है”

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 2023-25 के इस टू्र्नामेंट में उन्होंने 12 मैच खेलकर 56 विकेट अपने नाम किए हैं. ने पिछले पिंक बॉल टेस्ट में एडिलेड ओवल में पांच विकेट लिए थे और इस मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले थे. उनकी अनुपस्थिति से भारत को दूसरे मैच में निश्चित रूप से फायदा हो सकता है. पहले टेस्ट में मेजबान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए बराबरी हासिल करनी होगी. पर्थ में जीत के बाद भारत ने डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम (दूसरे टेस्ट के लिए): पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, सीन एबॉट, ब्रेंडन डॉगेट।

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Josh Hazlewood



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article