भदोहीः एक तरफ जहां राज्य सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने की कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के ही लोग इन कोशिशों में पलीता लगा रहे हैं. ताजा मामला यूपी के भदोही जिले का है, जहां एक सरकारी अस्पताल के वार्ड में फार्मासिस्ट सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों व गांव के ग्रामीण की शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में लोग शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं.
तभी एक शख्स मोबाइल का कैमरा ऑन कर वार्ड में दाखिल हो जाता है और सवाल पूछने लगता है, ‘डॉक्टर साहब क्या हो रहा है?’ तब वहां मौजूद फार्मासिस्ट कहता है, ‘कौनो बात ना, रात हओ. जो आदमी करत है. वो तो करबे करी.’ वीडियो बना रहा शख्स डॉक्टर से पूछता है ये मंदिर है की नहीं तो डॉक्टर जवाब देते हुए कहता है कि हां मंदिर तो है. इसके बाद शख्स ने पूछा कि यहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, प्रशासन का कोई डर है की नहीं.
वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी ने जांच टीम गठित की हैय सीएमओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. मामला सुरियावा ब्लॉक क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर की एक वार्ड का है. 24 घंटे मरीजों को सेवा देने के लिए संचालित इस अस्पताल में जिस तरीके से स्वास्थ्य कर्मी शराब पी रहे हैं. ऐसे में नशे में धुत होकर किस तरह यह मरीजो का इलाज करेंगे यह आप समझ सकते हैं.
बताया जाता है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है. किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बनाने के बाद वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने इस पूरे प्रकरण में जिला मलेरिया अधिकारी सहित दो सदस्य एक जांच टीम गठित कर दी है. सीएमओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 14:06 IST