5.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले खूंखार ऑलराउंडर घायल, कौन करेगा रिप्लेस?

Must read


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन घायल हो गए हैं. चोटिल होने की वजह से ग्रीन इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. ग्रीन को पीठ में चोट है. इस चोट की वजह से अब उनका भारत के खिलाफ 22 नवंबर से खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध हो गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि ग्रीन जब तक पर्थ नहीं पहुंच जाते तबतक, उनकी चोट के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को शुरू होने में लगभग 2 महीने अभी समय है.

25 वर्षीय कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में पीठ में अकड़न की शिकायत की थी. चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए उस मैच में ग्रीन ने 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे जबकि बल्ले से 45 रन बनाए थे. स्कैन में ग्रीन की पीठ में चोट के बारे में पता चला है. जिसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ अहम सीरीज से पहले घर लौटना पड़ा है.

कौन हैं वो बल्लेबाज… जिन्होंने टेस्ट में बनाए सबसे तेज 1000 रन, टॉप 10 में भारत का 22 साल का युवा भी शामिल

टेनिस की 5 महिला खिलाड़ी, जो खूबसूरती से एक्ट्रेस को देती हैं मात, सिर्फ देखने के लिए स्टेडियम में उमड़ पड़ती है भीड़

यूके दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवां खिलाड़ी चोटिल
कैमरन ग्रीन को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में आराम दिया गया था. उन्हें आराम वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत दिया गया था लेकिन स्कॉटलैंड के खिलाफ वह सभी तीनों टी20 मैच खेले थे. यूके टूर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की चोटिल होने की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. वह चोटिल होने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं. इससे पहले नेथन एलिस, जेवियन बार्टलेट, रिले मेरेडिथ और बेन ड्वारियास चोटिल हो चुके हैं.

भारत के खिलाफ ग्रीन ने किया था डेब्यू
कैमरन ग्रीन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. 4 साल पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था. तब उन्होंने सिडनी मेंअर्धशतक जड़ा था. पिछले साल जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आई थी तब अहमदाबाद में ग्रीन ने शानदार शतक ठोककर खुद की पहचान बताने की कोशिश की थी. वह इस साल 174 रन की पारी खेलकर चर्चा में थे. उन्होंने ये पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी.

Tags: Cameron Green, India vs Australia



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article