2 C
Munich
Wednesday, December 4, 2024

बच्चे के साथ नहीं हो पा रहा था काम, बेटे को ऑफिस ही ले जाने लगा ये कपल, फोटो देख यूजर्स बोले- दो बच्चों को..

Must read



Bengaluru couple brings toddler son to work: काम के साथ-साथ फैमिली लाइफ को बैलेंस करना आसान नहीं होता. खासतौर से जब फैमिली में एक नन्हा सा बच्चा भी शामिल हो जाए, तब वर्क लाइफ के साथ तालमेल बैठाना आसान नहीं होता है. बेंगलुरु की एक फैमिली ने इसका भी एक अलग तोड़ निकाल लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. ये बेंगलुरु बेस्ड कपल मेंटल हेल्थ प्लेटफॉर्म योर दोस्त का फाउंडर हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वो सबसे चैलेंजिंग सिचुएशन से गुजर रहे हैं और वो है पैरंटहुड को काम के साथ बैलेंस कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने क्या तोड़ निकाला. उस बारे में कपल ने पूरा एक पोस्ट लिखा है.

गजब: स्कूल में चोरी हुई पेंसिल की शिकायत लेकर थाने पहुंचा बच्चा, हाई वोल्टेज ड्रामा देख पुलिस ने की ये कार्रवाई

रुद्र और योर दोस्त के बीच तालमेल

लिंक्डइन पर पुनीत मनुजा ने पोस्ट किया कि पिछले कुछ दिनों से वो बड़ा चैलेंज फेस कर रहे थे. चैलेंज था अपने न्यू बॉर्न बेटे रुद्र और अपने बेबी योर दोस्त के बीच तालमेल बैठाना. पुनीत और उनकी पत्नी रिचा दोनों ने मिलकर ये स्टार्टअप शुरू किया. उन्होंने आगे लिखा कि हम दोनों ही कपल फाउंडर हैं और लोग इसके फायदे और नुकसान के बारे में पूछते हैं. हमें इसका फायदा ज्यादा हुआ है. बच्चे के पैदा होने के बाद हम सो नहीं पाते थे. ये गिल्ट भी होता था कि उसे पूरा समय नहीं दे पा रहे हैं. कुछ दिन हम बहुत परेशान रहे, फिर रास्ता निकल आया.

यहां देखें पोस्ट

दोस्त ने दी सलाह

पुनीत ने लिखा कि उनके एक दोस्त सिद्धार्थ ने सलाह दी कि वो बच्चे को अपने साथ ही ऑफिस क्यों नहीं ले जाते. पुनीत ने आगे लिखा कि, इस सलाह के बाद उन्होंने रुद्र को वर्क प्लेस पर ही ले जाना शुरू कर दिया. अब रुद्र डेढ़ साल का हो चुका है और योर दोस्त भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. इस पोस्ट को देख एक यूजर ने लिखा कि, दोनों बच्चों को अच्छे से संभालने की बधाई. बहुत सारे यूजर्स पुनीत और रिचा की इस पहल पर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

ये भी देखें:-जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article