10.3 C
Munich
Friday, May 3, 2024

बंगाल सरकार ने लॉकडाउन के बीच चाय की ई-नीलामी की दी अनुमति

Must read

कोलकाता

बंगाल सरकार ने लॉकडाउन के बीच चाय उद्योग को ई-नीलामी आयोजित करने की अनुमति दे दी, लेकिन कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों और अन्य दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है। राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने एक आदेश जारी कर ई-नीलामी की अनुमति दी। आदेश में कहा गया है कि ई-नीलामी का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों और अन्य दिशानिर्देशों के अवलोकन के बाद किया जाना चाहिए, जो कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर लागू किया गया है। कलकत्ता टी ट्रेडर्स एसोसिएशन (सीटीटीए) के सचिव जे कल्याणसुंदरम ने कहा कि हम फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने सरकार से अनुरोध किया था कि लॉकडाउन लागू में चाय की ई-नीलामी के आयोजन की अनुमति दी जाए। अंतिम ई-नीलामी 17 मार्च को आयोजित की गई थी। सीटीटीए कोलकाता में ई-नीलामी आयोजित करता है। कल्याणसुंदरम ने कहा कि सरकार के पत्र को भविष्य की बिक्री कार्यक्रमों की तैयारी के लिए बिक्री उप समिति को भेज दिया गया है। सरकार ने पहले ही बागानों में चाय को 25 प्रतिशत कार्यबल के साथ कार्य शुरू करने की अनुमति दे दी गई थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article