16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

IPL विजेता ही नहीं मैदानकर्मियों और क्यूरेटर भी हुए मालामाल, पुरस्कार की घोषणा

Must read


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन बेहद सफल रहा. फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने टूर्नामेंट के दौरान बेहतर पिच तैयार करने और मैदान का देखरेख करे वालों को ‘गुमनाम नायक’ बताया. सोमवार को घोषणा की कि सभी 10 नियमित आईपीएल स्थलों के मैदानकर्मियों और क्यूरेटरों के लिए इनाम की घोषणा की. IPL विजेता केकेआर की टीम को 20 करोड़ जबकि उप विजेता हैदराबाद को 13 करोड़ की इनामी राशि मिली.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि लीग के दौरान ‘शानदार पिचें’ मुहैया करने के लिए सराहना के तौर पर 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे. आईपीएल 2024 का समापन रविवार को चेन्नई में हुआ जिसमें फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट की जीत के साथ अपनी तीसरी खिताबी जीत दर्ज की. शाह ने एक्स पर लिखा, ‘‘हमारे सफल टी20 सत्र के गुमनाम नायक मैदानकर्मी हैं जिन्होंने कठिन मौसम में भी शानदार पिचें प्रदान करने के लिए अथक प्रयास किए.’’

उन्होंने लिखा, ‘‘हमारी सराहना के प्रतीक के तौर पर 10 नियमित आईपीएल स्थलों पर मैदानकर्मियों और क्यूरेटर को 25 लाख रुपये मिलेंगे और तीन अतिरिक्त स्थानों पर 10 लाख रुपये मिलेंगे. आपके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद.’’

आईपीएल के 10 नियमित स्थान मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद, बेंगलुरू, लखनऊ, अहमदाबाद और जयपुर हैं. इस वर्ष अतिरिक्त आयोजन स्थल गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और धर्मशाला थे. गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स का दूसरा घरेलू स्थल था जबकि विशाखापत्तनम ने दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैचों के पहले चरण की मेजबानी की.

धर्मशाला किंग्स इलेवन पंजाब के लिए दूसरे घरेलू मैदान के रूप में कार्य करता है. इस साल का आईपीएल बड़े स्कोर वाले मैचों के लिए चर्चा में रहा है जिसमें सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड दो बार टूटा. इस सत्र में 250 रन का आंकड़ा आठ बार पार किया गया. शाह ने नाइट राइडर्स को खिताबी जीत के लिए बधाई भी दी.

उन्होंने लिखा, ‘‘2024 टाटा आईपीएल जीतने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को बधाई. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार निरंतरता दिखाई और टीम का शानदार नेतृत्व करने के लिए श्रेयस अय्यर को बधाई. एक बार फिर, बड़ी संख्या में आने और इसे एक और सफल सत्र बनाने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद!’’

Tags: IPL 2024



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article