15.4 C
Munich
Sunday, September 8, 2024

बरेली स्टेशन से फिर शुरू हुई ये 20 ट्रेनें, त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत टनकपुर रूट की ट्रेनों का है नाम

Must read


विकल्प कुदेशिया/बरेली: बारिश और मेंटेनेंस कारणों के चलते कुछ ट्रेनों को आगामी घोषणा तक के लिए बंद कर दिया गया था. अब दो सप्ताह बाद एक बार फिर कई ट्रेनें पटरी पर लौट रही हैं. इनमें त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है. नाथनगर बरेली की ट्रेन वादे अनुसार चलाई गई जो कि एक सप्ताह के बाद पटरी पर लौटी और समय से चलती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में अगर आप बरेली से ट्रेन यात्रा करते हैं या करने की तैयारी में हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है.

पीलीभीत शाही रेलखंड ने पूरी तरह से फिट घोषित होने के बाद सोमवार से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. करीब दो सप्ताह बाद ट्रैवलिंग एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें अपने समय से चल रही हैं. इज्जत नगर पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के द्वारा यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है.

त्रिवेणी एक्सप्रेस के साथ 20 ट्रेनें ट्रैक पर उतारी गई हैं. इसके अलावा पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस को टनकपुर तक जारी रखा गया. पीलीभीत में आई बाढ़ और लगातार हो रही बारिश के चलते इज्जत नगर रेल मंडल के पीलीभीत शाही खंड पर यातायात रुकवा दिया गया था. इसके बाद ट्रैक को खोल दिया गया और अब सोमवार को 05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी पैसेजर, 05311/05312 बरेली सिटी-पीलीभीत- बरेली सिटी पैसेंजर, 05329/05330 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी पैसेंजर, 05339/05340 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी पैसेजर, 05386 पीलीभीत-बरेली सिटी पैसेंजर, 05062/05061 टनकपुर- मथुरा जंक्शन-टनकपुर स्पेशल ट्रेन स्थगित की गई.

इसके अलावा 05097 टनकपुर-दौराई स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर- पीलीभीत पैसेंजर, 15019 देहरादून- टनकपुर एक्सप्रेस, 15074/15076 टनकपुर-सिंगरौली/शक्तिनगर- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस को संचालित कर पर्यटकों के लिए यातायात की सुविधा खोल दी गई है. कुछ ट्रेनों को उनके निर्धारित रास्तों पर संचालित किया गया जिनमें 12035 टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12036 दिल्ली-टनकपुर पूणर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित रास्तों से चलाई गई.

आज से इन ट्रेनों का संचालन खोल दिया गया
रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को संचालित कर उन्हें मंगलवार से ही खोलने की जानकारी दी. इसमें सोमवार को दौराई से चलने वाली 05098 दौराई-टनकपुर विशेष स्पेशल ट्रेन और 15073/15075 सिंगरौली/शक्तिनगर-टनकपुर-सिंगरौली/शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस मंगलवार से ही अपने सीमित रास्ते से चलाई जाएगी. कुछ ट्रेनों के बंद होने से प्रशासन काफी घाटे में जा रहा था. वाणिज्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसका आकलन किया जा रहा है.

Tags: Indian Railway news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article