बरेली. उत्तर प्रदेश में ड्रग माफियाओं पर बरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं मौके से महिला समेत 3 फरार हो गए. ड्रग माफिया के पास से शरीफ अहमद के पास से बरामद सामान की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 67 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने छापा मारकर घर की छत पर बनाई जा रही स्मैक को बरामद किया है. फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के ग्राम टिटौली गांव का मामला है. जानकारी के मुताबिक, शख्स अपनी बीवी और बच्चों के साथ मिलकर यह काम करता था और लाखों रुपए कमाते थे.
अभियुक्त से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि वह और उसकी पत्नी हफीजन अख्तर साथ में बेटा मोनिस अख्तर और अफजल पुत्र शकील अहमद स्मैक को बरेली के ग्राहकों को बेचते हैं. पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई थी कि एक घर में स्मैक बनाने का धंधा किया जा रहा है.
घर की छत पर बनाई जा रही थी स्मैक
जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापा मारा था और घर की छत पर स्मैक बनाई जा रही थी. वहीं स्मैक बनाने के समान को भी पुलिस ने बारामद किया है. बरामद की गई स्मैक की कीमत विदेशी बजारों में 67 लाख रुपए है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं पकड़ा गए तस्कर को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
भारत में है दुनिया का नंबर-1 स्कूल, नाम जानकर यकीन करना होगा मुश्किल, देखें तस्वीरें
पुलिस मे बताया सबकुछ
वहीं पुलिस ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग मफियाओं के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत चैंकिंग के दौरान एक घर में एक व्यक्ति द्वारा स्मैक बनाने का काम किया जा रहा था. घर की छ्त पर जाकर देखा तो, वहां 526 ग्राम स्मैक, लगभग 1 किलो 400 ग्राम कट पाउडर और 450 ग्राम एक व्हाइट लिक्विड साथ ही इनका बजन करने वाला एक एलेक्ट्रिक तराजू बरामद किया है.
Tags: Bareilly news, UP news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 22:39 IST