0.2 C
Munich
Friday, January 3, 2025

यूपी के इस होटल में थूककर बनाई जा रही थी रोटियां, वीडियो हो रहा वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन

Must read


 संजय यादव/ बाराबंकी: जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार खाने पीने वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के साथ गंदगी करने वालों पर नकेल कसने के लिए अध्यादेश लेकर आने वाली है. लेकिन फिर भी खाने में थूकने या किसी और तरह से गंदगी करने के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स थूककर रोटी बनाता दिखाई दे रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल ये पूरा मामला बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सुढ़ियामऊ का है, जहां स्थित हाफिज जी होटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां रोटी बनाने वाला एक शख्स रोटी बनाते वक्त उसमें थूकता दिख रहा है. किसी ने दूर से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स पहले रोटी को हाथों से फैलाता है और फिर चुपके से उस पर थूककर तंदूर में डालता है. इस वीडियो को देखकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा भी है. हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई भी की है. पुलिस ने उस होटल को फिलहाल बंद करा दिया है और पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की बात कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई  की जाएगी.

FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 15:14 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article