8.8 C
Munich
Friday, September 20, 2024

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान

Must read


नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान गुरुवार को कर दिया. 16 सदस्यीय टीम की कमान नजमुल हुसैन शंटो को दी गई है. शंटो की कप्तानी में बांग्लादेश ने हाल में पाकिस्तान में जाकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी. अनुभवी तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम भारत दौरे पर नहीं आएंगे. जबकि जाकिर अली को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा.

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में टीम से बाहर रहे ओपनर महमूदुल हसन जॉय की भारत के खिलाफ सीरीज में वापसी हुई है. कमर में चोट की वजह से हसन को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर थे. इससे उबरने में उन्हें दो सप्ताह का समय लगा. पेसर शोरिफुल इस्लाम (Shoriful Islam) कमर की समस्या की वजह से भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से कप्तान बाबर आजम सहित तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था.

VIDEO: टी20 में अजब संयोग… 2 गेंदबाजों ने मिलकर ली अनोखी हैट्रिक, विकेट लेने का तरीका भी एक

कौन है वो ऑलराउंडर… जिसके पिता खेले जिम्बाब्वे से, बेटा इंग्लैंड से करेगा टेस्ट डेब्यू, पाकिस्तान की लगाएगा क्लास

शोरिफुल इस्लाम की जगह खालिद अहमद टेस्ट स्क्वॉड में
शोरिफुल इस्लाम कमर में चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे. शोरिफुल की जगह गेंदबाज खालिद अहमद को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला है. खालिद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे. 26 साल के विकेटकीपर जाकिर अली को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

भारत के ख‍िलाफ बांग्लादेश की 16 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन,खालिद अहमद

Tags: India vs Bangladesh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article