आदित्य कृष्ण /अमेठी: अक्सर विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आर्थिक समस्याएं आती हैं, जिससे वह अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. लेकिन सरकार की इस पहल से ऐसे विद्यार्थियों को अब मदद मिलेगी. इस खास पहल के अंतर्गत अब विद्यार्थियों को निःशुल्क कंप्यूटर के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का मौका मिलेगा. इसके लिए उनसे आवेदन मांगे जा रहे हैं. इस खास सुविधा के बाद तैयारी करने वाले विद्यार्थी आर्थिक समस्याओं से परेशान नहीं होंगे और उन्हें भविष्य में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.
दरअसल जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की तरफ से यह सुविधा शुरू की गई है. इस पहल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाओं के उत्तीर्ण विद्यार्थी को कंप्यूटर का ओ लेवल और सीसीसी निशुल्क कोर्स के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयार करवाई जाएगी. विद्यार्थियों को आवेदन कर इसका लाभ लेना पड़ेगा. आवेदन की प्रक्रिया आनलाइन है. विद्यार्थी www.obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद इसका लाभ आसानी से मिल सकेगा.
आवेदन के लिए यह है पात्रता इन कागजातों की होगी जरूरत
आपको बता दें कि आवेदन के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए. उसके परिवार की वार्षिक आय एक लाख से अधिक ना हो.आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण के साथ आवेदन किया जा सकता है.
विभागीय अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू है, जो अगस्त के द्वितीय सप्ताह तक चलेगी. आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी तय समय में आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी को पहले आओ पहले का आधार पर प्राथमिकता से प्रशिक्षण का लाभ दिया जाएगा.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 13:57 IST