12.3 C
Munich
Wednesday, April 23, 2025

सस्ते में चाहिए ड्राई फ्रूट्स…तो पहुंच जाएं यहां, कम खर्च में मिलेगी बेस्ट क्वालिटी

Must read


प्रयागराज/इलाहाबाद: ड्राई फ्रूट्स खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं. सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं. मगर जैसे ही लोग काजू-बादाम की कीमत सुनते हैं, हैरान रहे जाते हैं. ड्राई फ्रूट्स की कीमत समय के साथ बहुत ज्यादा हो गई है. तभी जो लोग ड्राई फ्रूट्स का बहुत कम इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी जगह की जानकारी, जहां बहुत कम खर्च में आपको ड्राई फ्रूट्स मिल जाएंगे. आइए जानते हैं आप कहां से मेवा खरीद सकते हैं.

कहां से खरीदें सस्ते में ड्राई फ्रूट्स
प्रयागराज के कचहरी रोड (लक्ष्मी चौराहे) के पास में ड्राई फ्रूट बहुत ही कम दामों पर मिलता है. यहां पर ड्राई फ्रूट खरीदने के लिए बहुत दूर दूर से लोग आते हैं और बाजार से कम दामों पर यहां से ड्राई फ्रूट खरीदते हैं. आप हैरान होंगे कि यहां पर काजू मात्र 700 में मिल रहा है. वहीं ,दूसरे ड्राई फ्रूट्स में भी यहां बाजार की तुलना में 200-300 का अंतर देखने को मिलता है.

सड़क के किनारे लगती है दुकान
अक्सर अपने सड़कों के किनारे सब्जियां बिकते देखी होंगी. लेकिन, प्रयागराज के कचहरी रोड पर लगने वाले इस बाजार में काजू, बादाम अंजीर, किशमिश, अखरोट बिकते हैं. इसका दाम बड़ी दुकानों पर मिलने वाले ड्राई फ्रूट्स से बहुत कम होता है. ड्राई फ्रूट्स की दुकान लगाने वाले एक व्यापारी ने बताया कि हम थोक में ड्राई फ्रूट लाकर यहां बेचते हैं. हमारी बिक्री भी आम दुकानें से ज्यादा होती है.

कीमत के साथ क्वालिटी भी होती है बढ़िया
दुकानदार बताते हैं कि बड़ी दुकानों में मिलने वाले ड्राई फ्रूट का रेट काफी ज्यादा होता है. जो यहां आपको काफी सस्ते में मिल जाएंगे. ऐसा नहीं है कि कीमत कम होने पर आपको क्वालिटी भी कम मिलेगी. आपको यहां बेस्ट क्वालिटी वाला मेवा मिलेगा.

Tags: Local18, Prayagraj, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article