8.6 C
Munich
Monday, October 21, 2024

4 साल किया इंतजार, बाबर की जगह आकर ठोकी सेंचुरी, बोला- निराशाजनक था….

Must read


मुल्तान. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में आते ही डेब्यू मैच की पहली पारी में सेंचुरी ठोक कामरान गुलाम ने सबको अपना मुरीद बना लिया. इस खिलाड़ी को 4 साल से अपनी बारी का इंतजार था और शतक जमाने के बाद उन्होंने इसे निराशाजनक बताया. इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान गुलाम ने कहा कि बाबर आजम की जगह लेने के बाद उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत दबाव था. उन्होंने साथ ही कहा कि पिछले 4 साल से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा करने का उन्हें आखिरकार फल मिला.

गुलाम का शतक एक मुश्किल विकेट पर आया जिससे पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट पर 259 रन बनाए. बाबर की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गुलाम ने 224 गेंद पर 118 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली. डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले 13वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए. वह इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article