नई दिल्ली. पाकिस्तान की घरेलू टूर्नामेंट वन डे कप के चौथे मैच में रविवार 15 सितंबर को मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली यूएमटी मार्खोर्स और मोहम्मद हारिस की अगुआई वाली एलाइड बैंक स्टैलियंस की टीम आमने सामने आई. इस मुकाबले में रिजवान की टीम ने शानदार जीत दर्ज की. बाबर आजम इस मुकाबले में रौद्र रूप में दिखाई दिए. उन्होंने विरोधी टीम के एक गेंदबाज को लगातार 5 चौके मारे.
रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. फखर जमान, मोहम्मद फैजान के आउट होने के बाद मार्खोर्स का स्कोर 38-3 हुआ. इसके बाद सलमान अली आगा (51) और इफ्तिखार अहमद (60) की बदौलत बीच के ओवरों में थोड़ी रिकवरी हुई. 45 ओवर में वह 231 रन पर ऑल आउट हुए.
3 भारतीय क्रिकेटर, जिन्होंने बदला धर्म, सभी हिंदू छोड़ बने ईसाई, क्या थी वजह?
Dahani vs Babar #UMTMarkhorsvAlliedBankStallions #DiscoveringChampions #BahriaTownChampionsCup pic.twitter.com/hXyCY8evW8
— Bahria Town Champions Cup (@championscuppcb) September 15, 2024