15.1 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

15 सालों में 33 गुना बढ़ गई सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की संपत्ति

Must read


हाइलाइट्स

सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की संपत्ति 15 सालों में 33 गुना बढ़ गई हैइस बात का खुलासा चुनाव आयोग को दिए गए एफिडेविट में हुआ है

आजमगढ़. यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट से 2024 का चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की संपत्ति 15 सालों में 33 गुना बढ़ गई है। इस बात का खुलासा चुनाव आयोग को दिए गए एफिडेविट में हुआ है. धर्मेंद्र यादव ने पहला चुनाव 2009 बदायूं लोकसभा सीट से लड़ा था और जीता था. उस वक्त चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था, उसमें उनकी संपत्ति 56 लाख 82 हजार 299 रुपए बताई थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे में यह संपत्ति बढ़कर 18 करोड़ 73 लाख 67 हजार 074 हो गई है। इसमें चल अचल संपत्ति के साथ बैंक में जमा पैसा भी शामिल है

2014 के लोकसभा चुनाव में बंदायू से दोबारा चुनाव लड़ने वाले धर्मेन्द्र यादव ने आयोग को दिए गए हलफनामे में अपनी संपत्ति दो करोड़ 49 लाख 87 हजार, 715 रूपया बताई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव की यह संपत्ति दो करोड़ से बढ़कर 12 करोड़ 97 लाख, 81 हजार 705 रूपए हो गई. सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव की यह संपत्ति प्रति वर्ष दो गुना से अधिक की रफ्तार में बढ़ती गई, जो कि 2024 के लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे में यह संपत्ति बढ़कर 18 करोड़ 73 लाख 67 हजार 074 हो गई है. इसमें चल अचल संपत्ति के साथ बैंक में जमा पैसा भी शामिल है.

धर्मेंद्र यादव के पास पिस्टल और राइफल भी
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव और उनकी पत्नी दोनों के पास करोड़ों की संपत्ति है. 2019 के लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव ने जो हलफनामा दिया था, उसमें उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति की कीमत 12 करोड़ रुपये बताई थी. धर्मेन्द्र यादव की कुल संपत्ति में उनकी पत्नी नीलम यादव के नाम 5 करोड़ की संपत्ति है. इसके अलावा वाहन के नाम पर धर्मेंद्र के पास एक क्वालिस गाड़ी और ट्रैक्टर है. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि मेरे पास एक पिस्टल और एक राइफल भी है. वहीं पत्नी नीलम यादव के पास 310 ग्राम के सोने के जेवर हैं, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए है.आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजनीति में मास्टर की डिग्री हासिल की है. इसके साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही विधि के भी स्नातक रहे हैं. आयोग को दिए गए एफिडेविट में लंबित आपराधिक मामलों की संख्या भी कई बताई गई है.

निरहुआ के पास 9 करोड़ से अधिक की संपत्ति
धर्मेंद्र यादव के खिलाफ आजमगढ़ से बीजेपी के टिकट पर ताल ठोकने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ संपत्ति के मामले में अपने प्रतिद्वंदी से काफी पीछे हैं. निरहुआ ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव आजमगढ़ से ही लड़ा था और तब अपने हलफनामे में उन्होंने बताया था कि उनके पास कुल छह करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. लग्जरी गाड़ियों के मामले दिनेश लाल यादव निरहुआ धर्मेंद्र यादव से आगे हैं. उनके पास एक रेंज रोवर, एक फॉर्च्यूनर और एक पल्सर बाइक है, जिसकी कीमत उन्होंने 53 लाख रुपये बताया है. 2024 में हो रही लोकसभा चुनाव में आयोग को दिए गए हलफनामे में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ की संपत्ति में तीन करोड़ से अधिक का इजाफा हुआ है, जो कि अब बढ़कर नौ करोड़ 10 लाख 56 हजार 997 रुपए हो गई है. वहीं शिक्षा की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ कक्षा 12 पास हैं.

Tags: 2024 Loksabha Election, Azamgarh news, Loksabha Election 2024



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article