16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

38 लाख फलदार औषधीय पौधों से गुलजार होगी प्रभु राम की अयोध्या….चलाया जाएगा ये अभियान

Must read


अयोध्या : 500 वर्षों के बाद बीते 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हो चुके हैं. प्रभु राम की नगरी अयोध्या को अब उनकी पुरानी वैभव पुराना सौंदर्य प्रदान करने की तैयारी चल रही है. जैसे अयोध्या त्रेता युग में रही होगी ठीक उसी तरह अब अयोध्या को बनाने के लिए काम किया जा रहा है. इसके लिए भारतीय फलदार और औषधीय पेड़-पौधों को लगाकर पूरी अयोध्या को हरियाली से भरने की तैयारी की जा चुकी है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल अयोध्या में 38 लाख 12 हजार 680 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. ये पौधे यूपी सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा आने वाले वर्षा काल में अयोध्या के विभिन्न परिसरों में लगाए जाएंगे. इससे पूरी नगरी को हरियाली से भरने, तापमान कम करने, लोगों को ताजा-स्वादिष्ट फल उपलब्ध कराने और पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या की सुंदरता बढ़ाने में मदद मिलेगी.

अयोध्या में चलाया जाएगा अभियान
इतना ही नहीं पौधों को सुरक्षित करने के लिए अयोध्या में ‘हर घर एक पौधा अभियान’ चलाने की तैयारी है. इसमें अयोध्या के नागरिकों का सहयोग से सबके घर ऑफिस और निजी-सार्वजनिक स्थलों पर एक-एक पौधा लगाकर उन्हें विकास करने का अवसर दिया जाएगा. इसके लिए शहर के लोगों से सहयोग लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.

लगाए जाएंगे ये पौधे
अयोध्या के वन संरक्षण प्रणव जैन के मुताबिक फलदार और ऑक्सीजन देने वाले पौधे अयोध्या में अधिक संख्या में लगाने की योजना है. पौधे लगाने से वातावरण शुद्ध रहेगा. इन पौधों में सहजन, पीपल, पाकड़, बरगद, अर्जुन, जामुन, आंवला, अमरुद, आम, सागौन, शीशम आदि शामिल हैं.

Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article