16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

जेठ के दूसरे मंगल पर अयोध्या में उमड़ा जन सैलाब, एक किलोमीटर तक लगी लंबी लाइन 

Must read


अयोध्या: भगवान राम की नगरी में जेठ के दूसरे मंगल के अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है, जिसको लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. हनुमानगढ़ी के बाहर अस्थायी छाव की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं. छोटे-छोटे संख्या में श्रद्धालुओं को हनुमानगढ़ी पर दर्शन के लिए छोड़ा जा रहा है. धार्मिक मान्यता है कि जेठ माह के मंगल पर दान पुण्य का विशेष महत्व है. इसके साथ ही जेठ माह के मंगल पर हनुमान जी के दर्शन को लेकर आसपास के जनपद के साथ रामनगरी पहुंचने वाले श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं.

ऐसे में जेठ के दूसरे मंगल को लेकर प्रशासन ने हनुमानगढ़ी समेत राम जन्मभूमि पर विशेष व्यवस्थाएं कर रखी है. इतना ही नहीं सुबह 3:00 बजे राम भक्त सरयू में स्नान करने के बाद सीधे पवन पुत्र हनुमान के दरबार पहुंचे. जहां कतार में खड़े होकर पवन पुत्र का दर्शन कर रहे हैं. लगभग 1 किलोमीटर लंबी लाइन हनुमानगढ़ी मंदिर पर लगी हुई है.

श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पूरे नगर में प्याऊ की व्यवस्था की गई है. चिलचिलाती गर्मी में श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए छाजन की व्यवस्था की गई है. दूर दराज से अयोध्या पहुंचने श्रद्धालु प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि दर्शन पूजन को लेकर की गई. व्यवस्थाएं प्रशासनिक इंतजाम बहुत ही अच्छे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन को श्रद्धालुओं ने धन्यवाद दिया है.

जेठ के बड़े मंगल की धार्मिक मान्यता है कि जेठ माह के मंगल को भगवान राम की मुलाकात हनुमान जी से हुई थी. जेठ माह के मंगल के दर्शन पूजन दान पुण्य का विशेष महत्व है. और यह प्रथम अति प्राचीन है. रामनगरी में जगह-जगह प्याऊ भंडारे का भी आयोजन जेठ माह के मंगल पर किया गया है. इतना ही नहीं राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं कि आज जेठ माह का दूसरा बड़ा मंगल है और आज के दिन लाखों की संख्या में भक्ति पवन पुत्र हनुमान के दर्शन कर रहे हैं. जेठ माह में पवन पुत्र का दर्शन मात्र करने से जीवन में आ रही सभी बढ़ाएं दूर होती हैं.

FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 11:37 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article