16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

पाकिस्तानी भी हुए रामलला के मुरीद… सिंध प्रांत के 235 हिंदुओं ने किए प्रभु राम के दर्शन, मांगा ये आशीर्वाद

Must read


अयोध्या: अयोध्या में बीते 22 जनवरी को जब से रामलला अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं तब से पूरे दुनिया के राम भक्त धर्मनगरी अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को पाकिस्तान के भी राम भक्त रामलला के दरबार में पहुंचे. भक्ति भाव में सराबोर पाकिस्तान के राम भक्त भी आराध्य का दर्शन कर अपने आप को धन्य मान रहे हैं.

रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद से देश-दुनिया के राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज पाकिस्तान से सिंधी समुदाय का 200 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राम लला के दर्शन करने के लिए शुक्रवार को अयोध्या पहुंचा. सिंध प्रांत का यह प्रतिनिधिमंडल भारत की एक महीने की धार्मिक यात्रा पर है और सड़क मार्ग से प्रयागराज से अयोध्या पहुंचा. जहां पाकिस्तानी रामभक्तों ने रामलला का दर्शन पूजन किया और सरयू में स्नान किया. अयोध्या पहुंचे पाकिस्तान के हिंदू रामलला के दर्शन करके उत्साहित दिखे. इसके साथ ही अयोध्या और भारत की व्यवस्थाओं को लेकर भी अपनी खुशी जाहिर की.

235 पाकिस्तानी हिंदू पहुंचे रामलला के दरबार 
दरअसल, रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद से ही पाकिस्तान के हिंदुओं में यह इच्छा थी की रामलला का दर्शन करें. ऐसे में छत्तीसगढ़ के सदानी दरबार की नेतृत्व में पंजाब के सिंध के 235 हिंदू रामलला के दरबार पहुंचे. जहां पर रामलला के दरबार में ढोल और नगाड़े पर उन्होंने जमकर डांस किया, जय श्री राम के नारे लगाए.

भक्त बोले- नहीं मिल रहा था वीजा
अयोध्या पहुंची पाकिस्तान की रामभक्त प्रेरणा ने कहा कि पहली बार हम अयोध्या आए हैं और हमें बहुत अच्छा लगा. हम बहुत सालों से यहां आने के लिए कोशिश कर रहे थे लेकिन हमें वीजा नहीं मिल रहा था. लेकिन प्रभु राम की ऐसी कृपा रही कि हमें वीजा मिला और आज हम अयोध्या पहुंचे हैं. पाकिस्तान में भी हम लोग हर पर्व हर त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं कोई रोक-टोक नहीं रहता.

अयोध्या से पवित्र को नगरी नहीं
वहीं राम भक्त डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि अयोध्या आकर बहुत अच्छा लगा. अयोध्या वह नगरी है जहां प्रभु राम का जन्म हुआ. इससे पवित्र नगरी और कोई नहीं हो सकती. मैने प्रभु राम से भारत और पाकिस्तान को एक करने के लिए आशीर्वाद मांगा है. देश में अमन और चैन रहे इसके लिए प्रभु राम ने आशीर्वाद दिया है.

Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article