13.5 C
Munich
Wednesday, October 2, 2024

Name Plate On Dhaba-Restaurant : क्या अयोध्या में हो रहा सीएम योगी के आदेश का पालन? जानें हकीकत

Must read


अयोध्या: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का विवाद अभी शांत नहीं हुआ है . इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाल ही में एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश में सभी खाने-पीने की दुकान, ढाबे, होटल और रेस्टॉरेंट्स पर अब मालिक और मैनेजर का नाम लिखना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट/गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम ने प्रदेश के सभी होटलों/ढाबों/रेस्टोरेंट आदि संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच, सत्यापन आदि के भी निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस आदेश का धर्म नगरी अयोध्या के होटल और रेस्टोरेंट कड़ाई से पालन करते नजर भी आ रहे हैं. देश के विभिन्न क्षेत्रों में घटी ऐसी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए खान-पान के केंद्रों पर संचालक, प्रोपराइटर, मैनेजर आदि का नाम और पता डिस्प्ले करते हुए अयोध्या के होटल मालिक नजर आ रहे हैं.

उडुपी रेस्टोरेंट ने लिखा मालिक का नाम
अयोध्या में राम मंदिर के सामने स्थित उडुपी रेस्टोरेंट के मैनेजर शैलेंद्र अवस्थी के अनुसार सीएम योगी के शासनादेश के बाद राम मंदिर के ठीक सामने उद्दपी रेस्टोरेंट के बाहर मलिक का नाम लिख दिया गया है. रेस्टोरेंट में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हमारे रेस्टोरेंट में किसी भी प्रकार की अनियमकता नहीं पाई गई है. मुख्यमंत्री के आदेश का कड़ाई से हम लोग पालन भी कर रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 14:19 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article