9.5 C
Munich
Wednesday, September 18, 2024

राम मंदिर से संध्या और शयन आरती का भी होगा लाइव प्रशासन, लगाए जाएंगे ये कैमरे

Must read


अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु राम का संपूर्ण मंदिर जैसे-जैसे आकर ले रहा है, वैसे-वैसे राम भक्तों की सुविधा को भी बढ़ाया जा रहा है. प्रतिदिन लाखों राम भक्त प्रभु श्रीराम का दर्शन कर रहे हैं. साथ ही उनकी आरती में भी शामिल हो रहे हैं. वहीं राम भक्तों की सुविधा के लिए अब राम मंदिर ट्रस्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है. राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक राम मंदिर में अब तीन रोबोट कैमरे लगाए जाएंगे. जिसके माध्यम से राम भक्त घर बैठे प्रभु राम की आरती देख सकेंगे.

राम मंदिर में लगाए जाएंगे तीन मुबेबल रोबोट कैमरे

हालांकि रामलला का प्रतिदिन सुबह 6 बजे होने वाली आरती का राम भक्त घर बैठे दूरदर्शन के माध्यम से दर्शन करते थे, लेकिन अब संध्या अथवा शयन आरती का भी सजीव प्रसारण शुरू हो जाएगा. इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट और प्रसार भारती के साथ एक अनुबंध किया गया था. अब संध्या आरती अथवा शयन आरती का भी सजीव प्रसारण शुरू हो सकता है. यानी राम भक्त अब घर बैठे दूरदर्शन के माध्यम से प्रभु राम की तीन आरती का दर्शन कर सकेंगे. इसी के साथ तीन अतिरिक्त मुबेबल रोबोट कैमरे भी लगाए जाएंगे. इसकी तैयारी में प्रसार भारती की ओर से टेंडर भी बीते दिनों निकल गया था. जिसके बाद एजेंसी का चयन हो गया है. वहीं एजेंसी की तकनीक टीम निरीक्षण भी कर चुकी है.

संध्या और शयन आरती का भी होगा लाइव प्रसारण

ऑल इंडिया रेडियो आकाशवाणी के सहायक निदेशक अभियांत्रिकी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि राम मंदिर में अभी एक कैमरे के जरिए लाइव प्रसारण किया जा रहा था, लेकिन अब तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से कमरे की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है. इसी सिलसिले में टेंडर कराया जा चुका है. जनवरी में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद निर्माण कार्य चल रहा था. इसी वजह से मार्च में एक कैमरे से प्रसारण शुरू हुआ था. फिलहाल राम मंदिर में तीन अतिरिक्त कमरे और लगाए जाएंगे. यह कैमरा रिमोट के जरिए संचालित होगा. कैमरे की संख्या बढ़ जाने के बाद संभवत प्रभु राम की संध्या और शयन आरती का सजीव प्रसारण शुरू हो सकेगा.

Tags: Ayodhya News, Local18, Lord Ram, Ram Mandir ayodhya, Ram Mandir Trust



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article