5.3 C
Munich
Thursday, January 9, 2025

अयोध्या में होटल और होम स्टे पर चला प्रशासन का हंटर, सर्वे से मचा हड़कंप, अब इनको भी देना होगा टैक्स

Must read



अयोध्या: राम मंदिर के कारण अयोध्या में काफी लोग घूमने जाते रहते हैं. वहां जाने वाले लोग होटल और होम स्टे में ठहरते हैं. इससे वहां होटल और किराए पर कमरे देने का धंधा फल-फूल रहा है. अब इनसे कमाई करने वालों की मुश्किल बढ़ने वाली है. दरअसल, अब अयोध्या में 5 से अधिक कमरों का होम स्टे संचालन करने वालों से कमर्शियल टैक्स वसूला जाएगा. इसके लिए नगर निगम अयोध्या द्वारा सर्वे भी कराया जा रहा है. अयोध्या में इस समय लगभग 1,000 से ज्यादा होम स्टे चल रहे हैं. बीते साल ही सैकड़ों होटल और 1,000 से अधिक होम स्टे को मान्यता दी गई है. अब ऐसे होमस्टे हैं जहां पांच से अधिक कमरे हैं उनसे नगर निगम कमर्शियल टैक्स वसूलेगा.

होम स्टे के नाम पर चल रहे हैं बड़े होटल
नगर आयुक्त संतोष शर्मा बताते हैं कि पर्यटकों की सुविधा के लिए बहुत सारे होमस्टे बनाए गए हैं जिसमें 1,000 से अधिक होम स्टे संचालित हैं और होम स्टे के नाम पर कई लोग बड़े होटल का संचालन कर रहे हैं. ऐसी में जो लोग नियम से बाहर काम करते मिलेंगे उन सभी से टैक्स लिया जाएगा. अभी हाल ही में जीआई टैक्स को लेकर सर्वे किया गया है. अगर कोई होम स्टे संचालित कर रहा है और वहां पांच कमरों से ज्यादा हैं तो उन्हें टैक्स देना होगा. टैक्स न देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नगर आयुक्त ने बताया कि कोई प्रॉपर्टी कमर्शियल के तहत यूज कर रहा है तो उसे टैक्स के दायरे में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी. यह किसी को प्रताड़ित करने का उद्देश्य नहीं है. अयोध्या धर्मस्थल है. यहां पर मंदिरों में भी धर्मशालाएं हैं जहां संतों-महंतों के चेले और सेवक आकर रुकते हैं. इसलिए मंदिरों में टैक्स से कोई लेना-देना नहीं है. मठ मंदिर इस दायरे से बाहर हैं.

FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 15:36 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article