Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
School Closed News: प्रयागराज महाकुंभ मेले से लौट रही भीड़ के कारण अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए डीएम चंद्र विजय सिंह ने 5 फरवरी तक कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी क…और पढ़ें
Ayodhya News: अयोध्या में 5 फरवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद
हाइलाइट्स
- अयोध्या में 5 फरवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे
- श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण स्कूल बंद किए गए
- डीएम ने अयोध्या धाम और पूरा ब्लॉक में स्कूल बंद करने का आदेश दिया
अयोध्या. प्रयागराज महाकुंभ मेले से लौट रही भीड़ बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन भी कर रही है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए डीएम चंद्र विजय सिंह ने अयोध्या धाम परिक्षेत्र व पूरा ब्लॉक के निगम के विस्तारित क्षेत्र के सभी स्कूल 5 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
दरअसल, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी व संगम स्नान के उपरांत लाखों लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना है. जिसे देखते हुए डीएम ने अयोध्या धाम व पूरा ब्लॉक के निगम विस्तारित क्षेत्र में सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के स्कूल 5 फरवरी तक बंद रहेंगे.
भारी भीड़ को देखते हुए BSF तैनात
गौरतलब है कि महाकुंभ में स्नान करने के बाद राम नगरी में भी आस्था के सैलाब देखने को मिल रहा है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीएसएफ को तैनात किया गया है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे रहे हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखकर अधिकारी भी ग्राउंड जीरो पर उतरे हैं. महाकुंभ में स्नान के बाद अनुमान से कई गुना अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से व्यवस्थाएं बदहाल हो गयीं. सामान्य दिनों में डेढ़ से 2 लाख लोगों को रामलला का दर्शन कराया जाता है. लेकिन एकाएक बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या से प्रशासनिक इंतजाम कम पड़ गया.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
January 28, 2025, 06:55 IST
यूपी के इस जिले में 5 फरवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, DM ने दिया आदेश