नई दिल्ली:
Auto Driver Bhajan Singh Rana who took Saif Ali Khan to Hospital: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने पिछले सप्ताह हुए हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की और समय पर की गई मदद के लिए उनका आभार व्यक्त किया. राणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि खान ने न केवल समय पर की गई मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, बल्कि उन्हें वित्तीय सहायता की भी पेशकश की. हालांकि, सटीक राशि अभी भी स्पष्ट नहीं है. खबरों के अनुसार, मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले राणा को लगभग 50,000 रुपये मिले होंगे, हालांकि चालक ने खान से किए गए वादे का हवाला देते हुए इस राशि की पुष्टि नहीं की है. जब राणा से इस राशि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे (सैफ से) वादा किया है और मैं इस पर कायम रहूंगा. लोगों को इस बारे में अटकलें लगाने दीजिए.”
राणा ने कहा, ‘‘लोगों को कहने दीजिए कि उन्होंने (सैफ) मुझे 50,000 या 1,00,000 रुपये दिए, लेकिन मैं इस रकम का खुलासा नहीं करना चाहूंगा. उन्होंने मुझसे यह जानकारी शेयर न करने का अनुरोध किया है और मैं उनसे किया अपना वादा निभाऊंगा, जो भी हो, यह उनके और मेरे बीच की बात है.”
हालांकि, चालक ने बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता फैजान अंसारी ने उन्हें अलग से 11,000 रुपये दिए थे. राणा ने कहा कि मंगलवार को सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिलने से ठीक पहले जब वह लीलावती अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने अभिनेता और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनकी मां शर्मिला टैगोर के पैर छुए. उन्होंने कहा कि सभी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। उन्होंने यह भी कहा कि अभिनेता ने उनके संपर्क में रहने का वादा किया है.
16 जनवरी की रात यहां बांद्रा क्षेत्र में एक अर्पाटमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित 54 वर्षीय अभिनेता के घर में उन पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था. हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया. इसके बाद खान को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई थी. खान को मंगलवार शाम यहां स्थित लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.
ऑटोरिक्शा चालक ने कहा, ‘‘मैं कल (मंगलवार को) अस्पताल में उनसे (सैफ से) मिला. उन्होंने अस्पताल पहुंचाने में मदद करने के लिए मुझे धन्यवाद देने के वास्ते बुलाया था. उन्होंने मेरी सराहना की. मुझे उनसे और उनके परिवार से आशीर्वाद मिला. उन्होंने (खान) मुझे अपनी मां (शर्मिला टैगोर) से मिलवाया और मैंने उनके पैर छुए. उन्होंने मुझे जो भी सही लगा, रुपये दिए और कहा कि जब भी मुझे मदद की जरूरत होगी, वह उपलब्ध रहेंगे.”
राणा ने कहा कि खान को ऑटो-रिक्शा में अस्पताल ले जाने की खबर के बाद उन्हें मीडिया, दोस्तों और रिश्तेदारों के कई फोन आए हैं. प्रति माह 10,000 से 20,000 रुपये तक कमाने वाले राणा ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए काम करने का एक सामान्य दिन था. मैं अकसर रात में ऑटो चलाता हूं. मैं इस पेशे में 15 साल से हूं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई सेलिब्रिटी मेरे ऑटो में यात्रा करे. तब से (खान को अस्पताल ले जाने के बाद), मेरी जिंदगी बदल गई है. आज, लगभग हर कोई मुझे मेरे नाम और चेहरे से जानता है.”
पुलिस ने अभिनेता पर हमले के आरोप में रविवार को ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया था. शहजाद अवैध रूप से भारत में घुसा था और उसने अपना नाम बदलकर विजयदास कर लिया था. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी चोरी करने के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था. इस बीच, पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि मुंबई के कलीना स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के अंतर्गत कई विभाग अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले की जांच कर रही पुलिस द्वारा जब्त किए गए महत्वपूर्ण साक्ष्यों की जांच-पड़ताल करेंगे.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एफएसएल विभाग जैसे टेप प्रमाणीकरण और स्पीकर पहचान (टीएएसआई), जीवविज्ञान, डीएनए, ‘फुटप्रिंट्स’, भौतिकी, साइबर और अन्य विभाग साक्ष्यों का विश्लेषण करेंगे. उन्होंने बताया कि जब आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था तो पुलिस को उसके बैग से बरामद कपड़ों पर खून के धब्बे नहीं दिखे. अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं को भाषा संबंधी बाधा के कारण फकीर से पूछताछ करने में कठिनाई हो रही है.
उन्होंने बताया कि आरोपी को धीरे-धीरे बोलने को कहा गया है ताकि पुलिस उसके बयानों को समझ सके. शिवसेना नेता संजय निरूपम ने बॉलीवुड अभिनेता के ‘‘शीघ्र स्वस्थ होने” पर टिप्पणी की. निरूपम ने कहा, ‘‘लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि चाकू सैफ अली खान की पीठ के 2.5 इंच अंदर तक घुस गया था और उनकी सर्जरी छह घंटे तक चली थी. उन्हें हमें यह बताना चाहिए कि क्या छह घंटे लंबे ऑपरेशन से गुजरने वाला व्यक्ति इतनी जल्दी ठीक हो सकता है.”
शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत ने भी अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने के बारे में बात की. राउत ने कहा, ‘‘चाकू गहराई तक घोंपा गया था, लेकिन सैफ अस्पताल से खुद चलकर बाहर आए. यह डॉक्टरों के किसी चमत्कार से कम नहीं है.”
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)