Last Updated:
Australia vs Afghanistan Champions Trophy आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर सनसनी मची दी है. आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को जीत की उम्मीद लगाई जा रही है. ऐसा हुआ तो अफगान टीम सेमीफाइनल…और पढ़ें
बारिश हुई तो अफगानिस्तान के खिलाफ बिना खेले ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकता है सेमीफाइनल में
हाइलाइट्स
- ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान करो या मरो का मैच.
- बारिश से मैच रद्द हुआ तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में.
- अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर चौंकाया.
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक बेहद अहम मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान की टीम से होना है. ये मुकाबला दोनों ही टीम के लिए करो या मरो का होगा. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीत ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों के लिए जरूरी है. 3 दिन पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ कंगारू टीम का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ था और अफगानिस्तान का मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ा तो वो सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
आज का दिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बेहद अहम होने वाला है. 2 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की सांसें इंग्लैंड को हराकर बाहर करने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अटकी होगी. हार के साथ शुरुआत करने वाली टीम ने अंग्रेजों को पीटकर उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम इसी कमाल को करना चाहेगी. अगर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो वो सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगा.
बिना खेले ऑस्ट्रेलिया होगा सेमीफाइनल में
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 फरवरी को रावलपिंडी में खेले जाने वाली मैच को बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया की टीम को 1 अंक बांटना पड़ा था और इसकी वजह से अब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच करो या मरो का हो गया है. अगर बारिश ने आज के मुकाबले में भी खलल डाली और इस भी रद्द करना पड़ा तो कंगारू टीम को फायदा होगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद 1 अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जगह बना लेगा. अगर इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका पर नामुकिन जैसी जीत हासिल कर ले तो शायद अफगान टीम की बात बने. प्रोटियाज टीम का नेट रन रेट 2.140 का है और अफगानिस्तान -0.990 तो कोई चमत्कार ही इसे सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है.
New Delhi,Delhi
February 28, 2025, 07:56 IST
ऑस्ट्रेलिया को बिना खेले मिल सकता है चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट