नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए अपने नियमित टेस्ट खिलाड़ियों को आराम दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अपनी टी20 टीम की घोषणा कर दी है लेकिन अभी तक कप्तान नियुक्त नहीं किया है. देखना होगा कि कप्तान कौन बनता है.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चार नवंबर से तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद यह दोनों टीम 14 नवंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में एक दूसरे का सामना करेंगी. यह टी20 सीरीज 18 नवंबर को समाप्त होगी जबकि आस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेलना है. टी20 टीम के कप्तान मिशेल मार्श, ट्रैविस हेड और वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस को आराम दिए जाने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त नहीं किया है.
IND vs SA: टी20 सीरीज के लिए गौतम गंभीर नहीं होंगे टीम के साथ, इस दिग्गज को मिल सकती है जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को जो टीम घोषित की उसमें कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जिसने इससे पहले किसी भी प्रारूप में अपने देश की कप्तानी की हो, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल, एडम ज़म्पा, मैथ्यू शॉर्ट और आरोन हार्डी जैसे खिलाड़ियों ने बिग बैश लीग में अपनी टीम का नेतृत्व किया है. जोश इंगलिस भी कप्तान बनने की दौड़ में शामिल हैं. तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट (साइड स्ट्रेन), नाथन एलिस (हैमस्ट्रिंग) और स्पेंसर जॉनसन (साइड स्ट्रेन) चोटों से उबरने के बाद टीम में लौटे हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा.
Tags: Australia Cricket Team, India vs Australia, Pakistan vs australia
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 14:01 IST