18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

भारत से विश्व कप छीनने वाला क्रिकेटर अमेरिकन टी20 लीग से जुड़ा, SRH को भी पहुंचाया था फाइनल में

Must read


मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर पैट कमिंस अब अमेरिकन टी20 क्रिकेट लीग में भी खेलते नजर आएंगे. पैट कमिंस ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के साथ चार साल का करार किया है. इससे वह मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) से जुड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. सैन फ्रांसिस्को की टीम में ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क कमिंस के साथी होंगे.

अमेरिका की इस फ्रेंचाइजी टी20 लीग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से लिस्ट ए का दर्जा मिला है और इस टूर्नामेंट का दूसरा सत्र छह से 29 जुलाई तक खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को अगले साल जून-जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करना है और यह देखना होगा कि यह शीर्ष तेज गेंदबाज तब इस टी20 लीग के लिए उपलब्ध रहता है या नहीं.

IND vs IRE T20 World Cup Updates: शिवम दुबे गेमचेंजर, प्लेइंग XI में लाने के लिए बड़ा फैसला ले सकती है टीम इंडिया

फ्रेंचाइजी के ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट वीडियो में पैट कमिंस ने कहा, ‘एमएलसी काफी तेजी से प्रगति कर रहा है और क्रिकेट के लिए अमेरिका के बाजार में काफी क्षमता है.’ पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जिताई थी.

पैट कमिंस अब तक सिर्फ एक विदेशी लीग आईपीएल में खेले हैं. वे आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे. हैदराबाद की टीम आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी. हालांकि, वह खिताब नहीं जीत पाई थी. कमिंस 2018-19 सत्र से ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में भी नहीं खेले हैं.

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविड हेड और स्टीव स्मिथ ने वाशिंगटन फ्रीडम के साथ करार किया है. न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र भी इस टीम का हिस्सा हैं. शाकिब अल हसन और डेविड मिलर (लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स), एनरिक नॉर्किया और रोमारियो शेफर्ड (एमआई न्यूयॉर्क), एडेन मार्करम और डेरिल मिचेल (टेक्सास सुपरकिंग्स), नांद्रे बर्गर और ओबेद मैकॉय (सिएटल ओरकास) ने भी एमएलसी के साथ करार किया है.

Tags: Pat cummins



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article