3.6 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने किया पाकिस्तान का क्लीन स्वीप, तीसरे टी20 में भी हराया, स्टोइनिस ने खेली धांसू पारी

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच तीसरा टी20 होबार्ट में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की टी20 सीरीज में यह लगातार तीसरी हार थी. इससे पहले उन्होंने दो टी20 मुकाबले गंवा दिए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में ही 61 रन ठोक दिए और ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता दिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 117 रन ही बना सकी. जिसमें बाबर आजम के 41 रन शामिल थे. इसके अलावा हजीबुल्लाह खान ने 24, साहिबजादा फरहान ने 9, कप्तान आगा सलमान ने 1 रन बनाए. खराब बल्लेबाजी के चलते पाकिस्तान की टीम 18.1 ओवर में 117 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक विकेट एरोन हार्डी ने लिए. हार्डी ने कुल 3 विकेट अपने नाम किए.

चहल की वाइफ धनश्री किसे मिस कर रही? इंस्टाग्राम स्टोरी में किया खुलासा, लिखा- मिसिंग यू…

118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 12वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. 11.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन करने उतरे मैथ्यू शार्ट और जैक फ्रजर क्रमश: 2 और 18 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए जोश इंग्लिश ने 27 रन बनाए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस का तूफान आया. जिन्होंने अकेले ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई कर मैच जीत लिया.

स्टोइनिस ने खेली धांसू पारी

मार्कस स्टोइनिस ने शानदार बल्लेबजी करते हुए 27 गेंदों में 61 रन ठोके. उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के मारे. उन्होंने 225 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उनका साथ दे रहे टिम डेविड ने 7 रन बनाए और नाबाद रहे.  पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 1, जहांदाद खान ने 1 और अब्बास अफरीदी ने भी 1 विकेट अपने नाम किया.

Tags: Marcus Stoinis, Pakistan vs australia



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article