Last Updated:
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक ने एक स्टोरी के जरिए बताया है कि कैसे अनिल कुंबले ने उनकी मदद की थी. सकलैन मुश्ताक ने बताया है कि उनकी आंख खराब हो गई थी. जिसके बाद अनिल ने उन्हें एक डॉक्टर से मिलने की…और पढ़ें
अनिल कुंबले ने दी ऐसी सलाह कि बदल गया जीवन.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा पर भले ही खराब माहौल रहता है. लेकिन दोनों देशों के लोग जब आपस में मिलते हैं तो यह नजारा कमाल का रहता है. खासकर भारतीय क्रिकेटर्स और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के बीच की फ्रेंडशिप देखने लायक रहती है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक ने एक स्टोरी के जरिए बताया है कि कैसे अनिल कुंबले ने उनकी मदद की थी.
सकलैन मुश्ताक ने कहा, “हम इंग्लैंड में थे और मैंने अनिल भाई से कहा कि घर पर बहुत अच्छे ऑप्टिशियन नहीं हैं. इसलिए मैं संघर्ष कर रहा हूं और अगर वह कुछ नेत्र रोग विशेषज्ञों का सुझाव दे सकते हैं. फिर उन्होंने सुझाव दिया कि मैं डॉ. भरत रुगानी के पास जाऊं. यहां तक कि उन्होंने कहा कि वह और सौरव गांगुली अक्सर उनसे सलाह लेते हैं. उन्होंने मुझे डॉक्टर का नंबर दिया और मैं हार्ले स्ट्रीट (लंदन में) में उनसे मिलने गया.”