12 C
Munich
Friday, April 26, 2024

Jio में अनंत अंबानी को मिली बड़ी जिम्मेषदारी, 25 साल की उम्र में बने एडिशनल डायरेक्टयर

Must read

नई दिल्ली न्यूज़ : रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत को बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है। दरअसल, 25 साल के अनंत अंबानी को जियो प्‍लेटफॉर्म पर एडिशनल डायरेक्‍टर नियुक्‍त किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लॉकडाउन के ठीक एक सप्ताह पहले अनंत अंबानी को ये जिम्‍मेदारी दी गई। यह पहली बार है जब जियो में अनंत अंबानी को कोई बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है। इसी के साथ रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के कारोबार में अनंत अंबानी की औपचारिक एंट्री भी हो गई है। अनंत के बड़े भाई आकाश और बहन ईशा अंबानी पहले से ही रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के अलग-अलग कारोबार को संभाल रहे हैं। साल 2014 में ईशा और आकाश अंबानी को रिलायंस के टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस का बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर नियुक्‍त किया गया था।

वहीं, अनंत हर साल मां नीता अंबानी के साथ आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस को चीयर करते नजर आते हैं। आपको बता दें कि आईपीएल की मुंबई इंडियंस आरआईएल ग्रुप की टीम है। इसके अलावा अनंत अंबानी को जामनगर रिफाइनरी में सोशल और फाउंडेशन वर्क के लिए भी जाना जाता है।

हाल ही में अमेरिका की इक्विटी फर्म KKR के द्वारा भी जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.5 अरब डॉलर (करीब 11,367 करोड़ रुपए) के निवेश का ऐलान किया गया है। केकेआर इस निवेश से जियो प्लेटफॉर्म्स में 2.32 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके पहले एक महीने के भीतर ही रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक इंक, जनरल अटलांटिक, सिल्वर लेक और विस्टा इक्विटी पार्टनर्स के द्वारा निवेश का ऐलान किया जा चुका है। सिर्फ फेसबुक ने जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके लिए फेसबुक 5.7 बिलियन डॉलर यानी 43, 574 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article