22.1 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

अमेठी से गांधी परिवार के सदस्य को चुनाव लड़ाने की मांग, धरने पर बैठे कांग्रेसी

Must read


हाइलाइट्स

अमेठी से गांधी परिवार के चुनाव लड़ने की मांग हुई तेजकांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसी धरने पर बैठकर कर रहे है नारेबाजी

अमेठी. यूपी की हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. इस चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से कौन चुनाव लड़ेगा इस पर सस्पेंस बरकरार है. जिसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने गौरीगंज स्थित केंद्रीय कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं की मांग है कि अमेठी सीट से गांधी परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़े.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल समेत दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कांग्रेस कार्यालय में हाथों में तख्ती बैनर लेकर धरने पर बैठे हैं और गांधी परिवार के सदस्य को अमेठी से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं. वही प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि हम लोग जब गांव-गांव ग्रामीणों के बीच जाते हैं वोट मांगने तो लोग कहते है कि भईया (राहुल गांधी) कब आएंगे? या फिर गांधी परिवार का सदस्य अमेठी कब आएगा? इसलिए हम लोग प्रदर्शन कर रहे है कि गांधी परिवार का सदस्य अमेठी चुनाव लड़ने आये.

आज प्रत्याशियों का हो सकता है ऐलान
गौरतलब है कि सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि गांधी परिवार अमेठी और रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं है. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी रायबरेली सीट से नहीं लड़ना चाहती हैं, जबकि राहुल गांधी वायनाड सीट का ही प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं. ऐसे में दोनों ही सीटों पर कांग्रेस असमंजस की स्थिति में दिख रही है. साथ ही कार्यकर्ता भी हतोत्साहित नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि अगर गांधी परिवार को कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ता है तो उनकी जगह कौन मैदान में उतरेगा. कहा जा रहा है कि बुधवार को दोनों ही सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो जाएगा. अगर राहुल गांधी और प्रियंका चुनाव लड़ने को  तैयार नहीं हुए तो पार्टी का प्लान बी तैयार है. जिसमे पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, केएल शर्मा, आराधना मिश्रा मोना और आशीष कौल में से किसी को टिकट मिल सकता है.

.

FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 09:36 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article