16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

ग्रामीणों ने हाथ से उखाड़ दी सड़क, ठेकेदार को बना लिया बंधक, वीडियो वायरल

Must read


आदित्य कृष्ण अमेठीः यूपी के अमेठी में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. अमेठी के एक गांव में सड़क निर्माण में इस कदर धांधली हुई की ग्रामीणों को मोर्चा संभालना पड़ा. ग्रामीणों ने न सिर्फ काम को बंद कराया, बल्कि मिनटों में ही भ्रष्टाचार और मानक विहीन तरीके से बनाई गई सड़क को हाथों से उखाड़ फेंका. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, अधिकारियों ने पूरे मामले पर चुप्पी साधी है और अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

जगदीशपुर ब्लॉक के एक गांव का है मामला
दरअसल, यह मामला अमेठी जिले के जगदीशपुर ब्लॉक के बाद बढौली गांव का है. जहां लोक निर्माण विभाग की तरफ से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा था.सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने जब अनियमितता देखीं तो उसका विरोध किया, लेकिन ठेकेदार की मनमानी ने सड़क का निर्माण कार्य बंद नहीं किया.

इसके बाद ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़ा और नाराज ग्रामीणों ने हाथ से ही मानक विहीन सड़क को उखाड़ दिया और काम को बंद करा दिया. ग्रामीणों ने ठेकेदार को ही बंधक बना लिया.  इसके बाद सड़क का निर्माण कार्य बंद करने के साथ अधिकारी के आने के बाद ही सड़क का निर्माण करने को  कहा.

ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
ग्रामीण सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि इस सड़क में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. मिट्टी के ऊपर थोड़ा सा जीरा डालकर सड़क बना रहे हैं. हम सब ने ग्रामीणों के साथ मिलकर इसका विरोध किया है. उन्होंने बताया कि सड़क में लापरवाही है. कहीं-कहीं डामर के बजाय पानी का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर काम बंद कराया है और सड़क को उखाड़ दिया है. सड़क सही से बनेगी तभी वह सड़क बनने देंगे.

अधिशासी अधिकारी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने कैमरे पर बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, लेकिन अगर ऐसा है तो जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है. हर जगह सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप ही बनाई जा रही है.

Tags: Amethi City News, Amethi Latest News, Amethi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article