18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

प्रयागराज में गर्मी ने किया सिस्‍टम फेल, हर तरफ बिजली फाल्ट, पानी की भी किल्‍लत

Must read


प्रयागराज. उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लोग गर्मी और लू से परेशान हैं. कई शहरों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. नौतपा के बीच आसमान से जैसे आग बरस रहा है. कुछ ऐसा ही हाल प्रयागराज का भी है. संगम नगरी में गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बुधवार को शहर का तापमान का 48.8 डिग्री सेल्सियस को पार पहुंच गया. इतना ही नहीं भीषण गर्मी के चलते बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है. शहर से लेकर गांव तक ट्रांसफार्मर और अंडर ग्राउंड केबल में फाल्ट आने से विभाग को अघोषित विद्युत कटौती करनी पड़ रही है.

विद्युत कटौती के चलते कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो रही है. हालत ऐसी है कि कई जगहों पर विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर को भी ठंडा करने की जरूरत पड़ रही है. इसके लिए अब विद्युत उपकेंद्रों पर ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए कूलर लगाए जा रहे हैं.

बढ़ी बिजली की डिमांड

भीषण गर्मी में ओवरलोड से हीट हो रहे ट्रांसफार्मर को बचाने के लिए बिजली विभाग ने कूलर लगाना शुरू कर दिया है. कल्याणी देवी, मेयोहाल और टैगोर टाउन समेत कई विद्युत उप केंद्रों में ट्रांसफार्मर के पास कूलर और पंखे लगाए गए हैं. इसके साथ ही साथ अर्थिंग को बचाए रखने के लिए जमीन पर लगातार पानी डाला जा रहा है, ताकि ट्रांसफार्मर न खराब हो.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: स्टाइलिश बाइक पर सिपाही की रील वायरल, अब वीडियो बनाने वाले को खोज रही पुलिस

अधिकारियों का कहना है कि भीषण गर्मी की वजह से बिजली की खपत बढ़ गई है. इसकी वजह से ट्रांसफार्मर ओवरलोड होकर हीट हो रहे हैं. बीते 27 दिनों में 110 मेगावाट बिजली की मांग बढ़ गई है. 27 दिन पहले शहर में बिजली की मांग 410 मेगावाट थी, लेकिन अब यह मांग बढ़कर 520 मेगावाट तक पहुंच गई है.

Tags: Heat Wave, Prayagraj News, UP news, UP Weather, UP weather alert



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article