Last Updated:
सोशल मीडिया पर महाकुंभ स्नान करने आए एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अपनी दो बीवियों के साथ सारे पाप संगम में धो डाले. जब शख्स की बीवीओं के नाम पूछे गए तो सब हैरान रह गए.
हिंदू शख्स ने दो मुस्लिम युवतियों से की है शादी (इमेज- फाइल फोटो)
प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ इस समय दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. भारत ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने से लोग संगम में डुबकी लगा अपने पाप धोने आ रहे हैं. हिंदुओं के लिए इस महाकुंभ का बेहद ख़ास महत्व है. लोग अपने लाइफ पार्टनर के साथ आकर महाकुंभ में डुबकी लगा सारे पाप साथ धोते नजर आ रहे हैं. इस बीच एक हिंदू शख्स अपनी दो बीवियों को लेकर महाकुंभ नहाने पहुंच गया.
युवक का नाम तरुण बताया जा रहा है. महाकुंभ में डुबकी लगाने आए तरुण के साथ दो महिलाएं भी आई हैं. युवक का दावा है कि दोनों ही महिलाएं उसकी बीवियां हैं. अपनी दो बीवियों के साथ तरुण डुबकी लगाने आए हैं. जब तरुण की बीवियों से उनके नाम पूछे गए, तो जवाब ने सबको हैरान कर दिया. इस हिंदू युवक ने दो मुस्लिम महिलाओं से शादी की है.
दोनों पत्नियां हैं मुस्लिम
तरुण नाम के इस युवक का कहना है कि उसने दो मुस्लिम युवतियों से शादी की है. तरुण की दोनों बीवियों के नाम फिजा और सना है. हिंदू पति अपनी दोनों बीवियों के पाप धुलवाने उन्हें भी अपने साथ महाकुंभ ले आया. तीनों ने मिलकर संगम में डुबकी लगाई. जब युवतियों से पूछा गया कि उन्हें महाकुंभ आकर कैसा लगा तो उन्होंने इसे बेहद सुकूनदायक बताया.