8.9 C
Munich
Thursday, January 9, 2025

Mahakumbh 2025: यूपी-बिहार के कई शहरों से बगैर रिजर्वेशन ट्रेनों से जा सकेंगे

Must read



गोरखपुर. महाकुंभ में स्‍नान की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर है. रेलवे कई शहरों से स्‍पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. इनमें बगैर रिजर्वेशन के सफर कर सकेंगे, क्‍योंकि इनमें सामान्‍य श्रेणी के सात-सात कोच लगाए जा रहे हैं. ट्रेनों का संचालन बुधवार यानी 8 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जो निर्धारित डेट में चलेंगी. रेलवे ने इनका शेड्यूल जारी कर दिया है. यात्री इन ट्रेनों का शेड्यूल नोट कर लें और सुविधानजक सफर करके महाकुंभ स्‍नान करें.

रेलवे के अनुसार ये ट्रेनों उत्‍तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों से चलेंगी. जिनमें गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी और अयोध्‍या शामिल हैं.

ये है ट्रेन का नाम और नंबर

. 05267/05268 मुजफ्फरपुर-झूसी-मुजफ्फरपुर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 08, 15 जनवरी, 05 एवं 19 फरवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर से तथा 09, 16 जनवरी, 06 एवं 20 फरवरी,2025 को झूसी से चलेगी.
ट्रेन का शेड्यूल

. 05267 मुजफ्फरपुर-झूसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 08, 15 जनवरी, 05 एवं 19 फरवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर से 17.15 बजे प्रस्थान कर मेहसी से 18.12 बजे, चकिया से 18.27 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 18.58 बजे, सगौली से 19.22 बजे, बेतिया से 19.45 बजे, नरकटियागंज से 20.18 बजे, बगहा से 21.02 बजे, कप्तानगंज से 11.10 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.25 बजे, देवरिया सदर से 02.55 बजे, भटनी से 03.20 बजे, मऊ से 04.45 बजे, औंड़िहार से 05.45 बजे तथा वाराणसी से 06.45 बजे छूटकर झूसी 09.55 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में, 05268 झूसी-मुजफ्फरपुर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 09, 16 जनवरी, 06 एवं 20 फरवरी, 2025 को झूसी 12.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 2.55 बजे, औंड़िहार से 3.55 बजे, मऊ से 5.25 बजे, भटनी से 7.15 बजे, देवरिया सदर से 7.40 बजे, गोरखपुर से 9.50 बजे, कप्तानगंज से 11.25 बजे, दूसरे दिन बगहा से 01.02 बजे, नरकटियागंज से 01.40 बजे, बेतिया से 02.12 बजे, सगौली से 02.37 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 03.00 बजे, चकिया से 03.32 बजे तथा मेहसी से 03.52 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर से 04.50 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में 16 कोच लगाए जाएंगे. जिसमें सामान्‍य श्रेणी के सात कोच होंगे.

अयोध्या धाम से प्रयागराज के लिए स्‍पेशल ट्रेन

स्‍पेशल गाड़ी सं. 04222 अयोध्या धाम – प्रयागराज के बीच 12, 13, 27, 28 जनवरी और 02, 11, 25फरवरी को चलेगी. वहीं ट्रेन नंबर 04228 अयोध्या धाम – प्रयागराज 12,13, 27, 28 जनवरी और 01, 02, 10, 11, 24, 25फरवरी को चलेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Maha Kumbh Mela



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article