-1.8 C
Munich
Monday, December 30, 2024

इन स्‍टेशनों पर एक-दो नहीं 22 भाषाओं में मिलेगी ट्रेन संबंधी सूचना, जानें नाम

Must read


नई दिल्‍ली. रेलवे स्‍टेशनों में मौजूदा समय हिन्‍दी, अंग्रेजी या स्‍थानीय भाषाओं (जिस राज्‍य में स्‍टेशन होता है) में ट्रेन संबंधी सूचना मिलती है. लेकिन भारतीय रेलवे कुछ स्‍टेशनों में एक, दो या तीन भाषाओं में नहीं 22 भाषाओं में ट्रेन की सूचना देने की तैयारी कर रहा है, जिससे यहां पहुंचाने वाले यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में परेशानी न हो. ये स्‍टेशन कौन से हैं और किस वज से यह फैसला लिया गया है? जानें-

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि अगले साल प्रयागराज में महाकुंभ है, इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में आयोजित बैठक में चर्चा की गयी कि महाकुंभ मेला -2025 के दौरान प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों में 22 भाषाओं में ट्रेन संबंधी सूचना उपलब्‍ध कराई जाएगी.इसके साथ ही टिकटों की कलर कोडिंग की जाएगी. जिससे यात्री टिकट के कलर से अपने गंतव्‍य की ओर जाने वाली ट्रेनों का पता लगा सके.

ट्रेनों में पूरी ‘ईमानदारी’ के साथ करते थे हाथ साफ, यात्रियों के सामान को छूते तक नहीं थे, लेकिन…वजह जानकर रह जाएंगे दंग

यह भी सुविधा मिलेगी

कुंभ आने वाले यात्रियों को स्टेशन के वेटिंग हाल में ठहराव, फुट ओवर ब्रिजों पर यात्रियों का आवागमन, स्टेशनों पर ट्रेनों की अनुमानित आवश्यकता, कर्मचारियों की विशेष स्थानों पर उपस्थित से भीड़ नियंत्रण, 1900 अतिरिक्‍त कर्मचारियों की तैनाती जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं सुझाव लिए गए और सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी.

पहले से बेहतर व्‍यवस्‍था

बैठक में कुंभ मेला -2013 एवं कुंभ मेला -2019 के अनुभव भी साझा किए गए और उसके अनुसार योजनाएं तैयारी की जाएगी. महाकुंभ मेला अतिरिक्त गाड़ियों एवं 1900 से अधिक आतरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. स्टेशनों पर वाणिज्य विभाग के कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट गाइड एवं अन्य स्वयं सेवियों से कैसे समन्वय करेगा. जिससे यहां आने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े.

Tags: Allahabad news, Indian railway, Indian Railway news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article