18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

होटल में रूम न मिले, तो यूज करें स्लीपिंग-पॉड, WiFi से ब्रेकफास्ट तक का इंतजाम

Must read


रजनीश यादव/ प्रयागराज. ट्रेन की लंबी यात्रा के बाद लोग अक्सर रेलवे स्टेशन के आसपास ही होटल या ठिकाने की तलाश करते हैं. कई बार रिटायरिंग रूम में जगह न मिलने से लोगों को भटकना पड़ता है. रेल यात्रियों की इन्हीं समस्याओं के मद्देनजर प्रयागराज में लोगों की सहूलियत के लिए नया इंतजाम किया गया है. आपको बता दें कि प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ भी है, इसको देखते हुए भी रेलवे स्टेशन पर ये नई व्यवस्था की गई है. प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की सहूलियत के लिए स्लीपिंग पॉड तैयार किया गया है. इसमें यात्रियों को सस्ती दरों पर रहने या सोने की सुविधा मिलेगी.

प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइन की साइड होटल पोलो मैक्स के बगल में यह स्लीपिंग पॉड बनाया गया है. यहां यात्री 1 घंटे से लेकर 24 घंटे तक के लिए रुक सकते हैं. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने प्रयागराज स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए इस तरह की मॉडर्न फैसिलिटी की व्यवस्था की है. आम तौर पर स्लीपिंग पॉड बड़े महानगरों में ही अभी तक प्रचलन में आया है. यह पहली बार है कि प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा रेलयात्रियों को मिल रही है.

स्लीपिंग पॉड में यह हैं सुविधाएं
प्रयागराज जंक्शन पर तैयार इस स्लीपिंग पॉड में यात्रियों को आराम करने की सुविधा है. साथ ही उन्हें वाई-फाई, सीसीटीवी, पर्सनल लॉकर भी मिलेगा. साफ-सफाई के साथ यहां शौचालय का भी इंतजाम है. यात्रियों को सभी प्रकार की जानकारी देने के लिए दो रिसेप्शनिस्ट एवं मैनेजर तैनात रहेंगे. इसके अलावा लोगों को ब्रेकफास्ट की भी सुविधा दी जाएगी.

ऐसी करा सकेंगे बुकिंग
स्लीपिंग पॉड की बुकिंग पीएनआर नंबर के साथ आईआरसीटीसी से कराई जा सकती है. इसके लिए अलग से मोबाइल एप भी तैयार किया जा रहा है. बुकिंग ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से की जाएगी. बताया गया है कि स्लीपिंग पॉड में 140 सीटें हैं, जिसमें 48 सिंगल जो ऑरेंज कलर का है. कपल के लिए 10 ग्रीन कलर के पॉड और 8 सीटों वाले 4 केबिन पीले कलर के पॉड मिलेंगे. स्लीपिंग पॉड के मैनेजर योगेंद्र पांडेय बताते हैं कि अभी किराए को लेकर रेलवे के अधिकारी और पॉड तैयार करने वालों की टीम के बीच मीटिंग होनी है. कोशिश की जा रही है कि कम से कम किराए पर लोगों को यह सुविधा मिले. दो सप्ताह के भीतर इसे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.

Tags: Indian Railway news, Local18, Prayagraj News, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article